geetanjali-udaipurtimes

अरावली काॅलेज के वार्षिकोत्सव AROMA – 2018 का रंगारंग आयोजन

अरावली इंस्टिट्यूट आॅफ टेक्निकल स्टडीज, उमरड़ा, उदयपुर में वार्षिकोत्सव AROMA - 2018 का आयोजन शुक्रवार को अरावली नाॅलेज केम्पस में हर्षाेल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। इस वार्षिकोत्सव के मुख्य अतिथी जे.सी. मेनारिया, पी.जी.एम., बी.एस.एन.एल, उदयपुर एवं विशिष्ठ अतिथि सुनिल पालीवाल, ए.जी.एम. बी.एस.एन.एल, उदयपुर, तथा योगेश शर्मा, सी.जे.एम. उदयपुर थे।

 | 
अरावली काॅलेज के वार्षिकोत्सव AROMA – 2018  का रंगारंग आयोजन

अरावली इंस्टिट्यूट आॅफ टेक्निकल स्टडीज, उमरड़ा, उदयपुर में वार्षिकोत्सव AROMA – 2018 का आयोजन शुक्रवार को अरावली नाॅलेज केम्पस में हर्षाेल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। इस वार्षिकोत्सव के मुख्य अतिथी जे.सी. मेनारिया, पी.जी.एम., बी.एस.एन.एल, उदयपुर एवं विशिष्ठ अतिथि सुनिल पालीवाल, ए.जी.एम. बी.एस.एन.एल, उदयपुर, तथा योगेश शर्मा, सी.जे.एम. उदयपुर थे।

कार्यक्रम के अध्यक्ष ओेम प्रकाश अग्रवाल, पेट्राॅन, अरावली ग्रुप आॅफ काॅलेजेस थे। समारोह के गेस्ट आॅफ आॅनर श्रीमान् जे.सी.मेनारिया ने इस अवसर पर संस्थान के छात्रों एवं स्टाफ मेम्बर्स को बधाई दी। अतिविशिष्ठ अतिथि सुनिल पालीवाल ने स्टूडेंट्स को समय की महत्ता बताते हुए अपने भविष्य को सही राह देने के प्रयासों के लिए तत्पर रहने के लिए प्रेरित किया साथ ही कहा कि जब तक विद्यार्थी अपने जीवन मूल्यों को समझ कर अपने लक्ष्य का निर्धारण नही करता तब तक सफलता प्राप्त नही कर सकता।

इस समारोह के मिस्टर एरोमा श्री अविनाश कुमार तथा निकिता पाव मिस ऐरोमा 2018 एवं समीर कुरैशी मिस्टर अरोमा रनर अप तथा अंजली जैन मिस अरोमा रनर अप चुनी गयी। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा छात्रों को वार्षिक, शैक्षणिक एवं सहशैक्षणिक गतिविधियों के लिए पुरस्कार प्रदान किए गये।

इस अवसर पर सम्मानित विशिष्ठ अतिथि सुनिल पालीवाल तथा योगेश शर्मा, द्वारा संभाग स्कूल टाॅपर्स एवं श्रेष्ठ अध्यापक को भी सर्टिफिकेट, शील्ड व शाॅल देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का प्रारम्भ गणपती एवं सरस्वती वन्दना के साथ किया गया। इस समारोह की मुख्य थीम ‘‘इंण्डियन‘‘ थी जिस पर विद्यार्थियों द्वारा सालसा, कन्टेम्पररी, एकल एवं सामुहिक गीत, एकल एवं सामूहिक नृत्यों की प्रस्तुतियाँ हुई इसमें विशेष रूप से ‘‘सुनो गौर से दुनिया वालो, सन्देशे आते हे आदि’’, ‘‘सारे जहाँ से अच्छा हिन्दुस्ता हमारा‘‘ भारतीय संस्कृति से ओतप्रोत गीत-संगीत की रंगारंग प्रस्तुतियों ने वहां उपस्थित सभी महानुभावों एवं छात्रों को गद्गद् कर दिया जिससे महाविद्यालय के छात्रों एवं पधारें हुए अतिथियों ने कार्यक्रम में तालियाँ बजाकर कार्यक्रम में जोश भर दिया।

महाविद्यालय निदेशक हेमन्त धाभाई ने इस अवसर पर विद्यार्थियों के उज्ववल भविष्य की कामना की। महाविद्यालय के पेट्राॅन ओम प्रकाश अग्रवाल, चैयरपरसन श्रीमती रूकमणी अग्रवाल, सचिव एन. एल. खैतान एवं वित्त सचिव अमित अग्रवाल ने खेलकुद एवं अन्य प्रतियोगी परिक्षाओं के लिए विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित कर प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का संचालन नितीन दशोरा एवं डाॅ. चंचल राठौड ने किया। अन्त में श्री गौरव पुरोहित ने उपस्थित सभी अतिथियों एवं विद्यार्थियों को धन्यवाद दिया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal