geetanjali-udaipurtimes

सोशल मीडिया पर हत्या की धमकी देने वाला बदमाश गिरफ्तार

आरव खोखर हत्याकांड से जुड़े आरोपियों की हत्या करने की दी थी धमकी 

 | 

उदयपुर 31 दिसंबर 2025। शहर के सूरजपोल थाना क्षेत्र में सोशल मीडिया पर धमकी भरा वीडियो वायरल करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। 

थाना सूरजपोल की ओर से 29 दिसंबर 2025 को सूचना अधिकारी ओमप्रकाश कानी द्वारा रिपोर्ट पेश की गई, जिसमें बताया गया कि सूचना संकलन के दौरान जानकारी मिली कि 18 दिसंबर 2025 की रात घटित आरव खोखर की हत्या के मामले को लेकर किसी व्यक्ति द्वारा इंस्टाग्राम प्लेटफॉर्म पर आरोपियों को कोर्ट में लाने के दौरान हत्या करने की धमकी से जुड़ा वीडियो बनाकर साझा किया जा रहा है।

पुलिस के अनुसार, इस वीडियो के दुष्प्रेरण से शहर में किसी भी अप्रिय घटना की आशंका को देखते हुए तत्काल प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई। सोशल मीडिया पर इस तरह के धमकी भरे वीडियो वायरल करने वाले आरोपी की तलाश के लिए विशेष टीम गठित की गई।

ज़िला पुलिस अधीक्षक उदयपुर योगेश गोयल के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश ओझा एवं वृत्ताधिकारी वृत्त नगर पूर्व सूर्यवीर सिंह राठौड़ के सुपरविजन में थाना सूरजपोल के थानाधिकारी रतन सिंह चौहान के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। पुलिस टीम ने उदियापोल क्षेत्र से राहुल उर्फ प्रताप उर्फ बिच्छू पुत्र बाबूलाल निवासी गांधी नगर मल्लातलाई थाना अम्बामाता उदयपुर को गिरफ्तार किया।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि खांजीपीर रोड पर हुई आरव खोखर की हत्या की घटना के आरोपियों से बदला लेने आमजन में दहशत फैलाने तथा वायरल वीडियो देखकर हत्या के आरोपियों से रंजिश रखने वाले किसी भी व्यक्ति द्वारा हत्या किए जाने और मौका मिलने पर स्वयं द्वारा भी हत्या करने के मकसद से उसने धमकी भरा वीडियो बनाया और अपनी इंस्टाग्राम आईडी से वायरल किया।

पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी के खिलाफ पूर्व में हत्या और डकैती के दो प्रकरण पुलिस थाना नाई और थाना अम्बामाता में दर्ज हैं। मामले में आगे की जांच जारी है।

#UdaipurNews #UdaipurPolice #SurajpolPolice #RajasthanPolice #CrimeNews #SocialMediaCrime #InstagramThreat #AaravKhokharCase #UdaipurCrime #LawAndOrder #RajasthanNews