geetanjali-udaipurtimes

सोशल मीडिया पर हथियार के साथ पोस्ट डालने वाला युवक गिरफ्तार

घंटाघर थाना पुलिस की कार्रवाई 
 | 

उदयपुर 24 दिसंबर 2025। शहर के घंटाघर थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर बंदूक के साथ फोटो पोस्ट करने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर की और आरोपित से जुड़े सोशल मीडिया पोस्टों की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी द्वारा सोशल मीडिया पर पिस्तौल के साथ फोटो पोस्ट करने से आम लोगों में भय फैलने और कानून‑व्यवस्था को प्रभावित होने की आशंका थी। मामले की जानकारी मिलने पर घंटाघर थाना पुलिस ने आरोपी की पहचान कर उसे हिरासत में लिया। फिलहाल उससे पूछताछ जारी है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर ऐसे आपत्तिजनक या भय फैलाने वाले पोस्ट न करें, क्योंकि इससे सार्वजनिक सुरक्षा और आदेश में बाधा आ सकती है। ऐसे पोस्ट कानून की दृष्टि से गंभीर माने जा सकते हैं और संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है।

यह कदम ऐसे समय में आया है जब देश के कई हिस्सों में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक या भड़काऊ पोस्टों पर पुलिस सक्रिय हो रही है। उदाहरण के तौर पर झारखंड में भी सोशल मीडिया पर हथियार के साथ फोटो पोस्ट करने वाले युवक को गिरफ्तार किया गया था, जिससे इलाके में दहशत फैलने की आशंका जताई गई थी। 

घंटाघर थाना की यह कार्रवाई स्थानीय स्तर पर सुरक्षा के संदेश को मजबूत करने की दिशा में एक स्पष्ट संकेत मानी जा रही है।

#UdaipurNews #GhantagharPolice #RajasthanPolice #SocialMediaMisuse #LawAndOrder #UdaipurPolice #CrimeNews #PublicSafety #CyberMonitoring #RajasthanNews #IndiaPoliceAction #UdaipurTimes #UdaipurTimesNews #UdaipurTimesOfficial