मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय के सामाजिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय के दृश्यकला विभाग के तत्वाधान में आगामी 27 नवम्बर को जयपुर की सुखेर कला गैलेरी में कला प्रदर्शनी का आयोजन होने जा रहा है।
प्रदर्शनी के आयोजक दृश्यकला विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मदन सिंह राठौड़ ने जानकारी देते हुए बताया प्रदर्शनी के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष दीपेन्द्र सिंह, विशिष्ट अतिथि राजस्थान विश्वविध्यालय के कुलपति प्रोफेसर बी .एल शर्मा के साथ ही प्रदर्शनी की अध्यक्षता मेजबान मोहनलाल सुखाडिया विश्वविधालय के कुलपति इन्द्रवर्धन त्रिवेदी करेंगे।
राठौड़ ने बताया कि जयपुर के बाद प्रदर्शनी दिल्ली व उदयपुर में आयोजित होगी जिसमे अंतर्राष्ट्रीय चित्रकारों के साथ-साथ राज्य के ख्याति नाम वरिष्ठ चित्रकार भी अपनी शिरकत करेंगे प्रदर्शनी में पदमश्री विजय शर्मा, कांगड़ा कलम, टंकाशैली के धर्मशाला से तेनजेन, तबरेज चित्रकार अली एंथेद, और कई जानेमाने चित्रकारों के साथ-साथ युवा चित्रकारों की कला देखने को मिलेंगी।