एकलिंगनाथ के समक्ष कलाकारों ने की गुरू वंदना


एकलिंगनाथ के समक्ष कलाकारों ने की गुरू वंदना

शनिवार को गुरू पूर्णिमा के पावन अवसर पर शनिवार को कैलाशपुरी स्थित भगवान एकलिंगनाथ जी के मंदिर में विशेष आरती एवं श्रृंगार हुए। सुबह से शाम तक भक्तों ने प्रभु के दर्शन लाभ लिए तथा संगीत कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां देकर वातावरण को मंत्रमुग्ध कर दिया।

 
एकलिंगनाथ के समक्ष कलाकारों ने की गुरू वंदना

शनिवार को गुरू पूर्णिमा के पावन अवसर पर शनिवार को कैलाशपुरी स्थित भगवान एकलिंगनाथ जी के मंदिर में विशेष आरती एवं श्रृंगार हुए। सुबह से शाम तक भक्तों ने प्रभु के दर्शन लाभ लिए तथा संगीत कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां देकर वातावरण को मंत्रमुग्ध कर दिया।

श्रीएकलिंगजी ट्रस्ट एवं महाराणा कुंभा संगीत कला ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित स्वरांजली-2014 के दौरान दोपहर को मेघों ने जमकर बारिश की। मानो भगवान इंद्र सदाशिव शंकर का अभिषेक कर रहे हो। तेज बरसात से मंदिर के चहुंओर की पहाडिय़ों पर झरने चल पड़े।

श्रीएकलिंगजी मंदिर में प्रात: 11.30 बजे अभिषेक आरती, तत्पश्चात 12.30 बजे श्रृंगार आरती, 12.50 राजभोग आरती, दोपहर 1.00 बजे बड़ी आरती, शाम 6.15 बजे अभिषेक आरती, 7.15 बजे श्रृंगार आरती, 7.35 बजे भोग आरती, शाम 7.45 बजे बड़ी आरती, तत्पश्चात रात 8.15 बजे शयन आरती हुई।

एकलिंगनाथ के समक्ष कलाकारों ने की गुरू वंदना

दोपहर बड़ी आरती में महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन के ट्रस्टी लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ एवं उनकी धर्मपत्नी निवृत्ति कुमारी भी दर्शनार्थ उपस्थित रहे। आरतियों के मध्य सुबह के सत्र में जयपुर के उस्ताद जियाफरीद्दुदीन डागर घराने से शिक्षित गायिका सुनीता अमीन ने राग जमुनापुरी में जोर, ताला एवं अलाप में वीणा के साथ भजन प्रस्तुत किए। इनके बाद रीता देव ने राग जौनपुरी एवं रागदारी में गुरू की महिमा प्रस्तुत की। दोपहर को देवांजन भट्टाचार्य ने रागी कौंशी भैरव से सरोद पर रंगत जमाई।

इसके पश्चात सायंकालीन सत्र में कोटा के कलाकार आदर्श सक्सेना ने भजन प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में कलकत्ता के कलाकार रोहनदास गुप्ता ने सितार पर तथा भोपाल के कलाकार अफजल हुसैन ने धु्रपद गायन प्रस्तुत किया। अंत में कलाकारों को सरोपाव भेंट कर सम्मानित किया गया।

इन्होंने की संगत: स्वरांजली में कलाकार संजय अगले, संपा सरकार, सौरभ देहलवी, सुखद मुंडे, पती खां, सुधीर यार्दी, नकुल मिश्रा, दीपक सिंह, गौत्तम पाल विभिन्न वाद्य यंत्रों के साथ संगत की।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags