राजस्थान स्टेट अण्डर 13 ओपन शतरंज में चेस इन लेकसिटी के अरूण कटारिया बने उपविजेता
जयपुर जिला शतरंज संघ की मेजबानी में आॅल राजपुताना शतरंज संघ के तत्वावधान में राजस्थान स्टेट अण्डर 13 ओपन शतरंज प्रतियोगिता मे चेस इन लेकसिटी के अरूण कटारिया बालक वर्ग में उपविजेता बनें प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितिय स्थान पर ट्राईब्रेक से फैसला हुआ जिसमें अरूण आधे अंक से पिछड़ गये। अरूण को 3000/- रूपये नकद व ट्राफी प्रदान की गई।
जयपुर जिला शतरंज संघ की मेजबानी में आॅल राजपुताना शतरंज संघ के तत्वावधान में राजस्थान स्टेट अण्डर 13 ओपन शतरंज प्रतियोगिता मे चेस इन लेकसिटी के अरूण कटारिया बालक वर्ग में उपविजेता बनें प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितिय स्थान पर ट्राईब्रेक से फैसला हुआ जिसमें अरूण आधे अंक से पिछड़ गये। अरूण को 3000/- रूपये नकद व ट्राफी प्रदान की गई।
अध्यक्ष राजीव भारद्वाज ने बताया कि साथ ही अन्य खिलाड़ीयों ने अपने खेल का शानदार प्रदर्शन देते हुए टाॅप 30 में स्थान बनाया। तन्मय नलवाया, अंकुर अग्रवाल, चिन्मय जैन, यजत व्यास, ध्रुव कालानी, हर्षित चौधरी, लव पामेचा, महर्षि जोषी, मुदित माहेश्वरी, नेतिक सोलंकी, धेर्य पोखरना, प्रखर माहेश्वरी, युवराज चौधरी तथा बालिका वर्ग मे ख़ुशी मेनारिया, रूचिता मेनारिया, अपूर्वा चौधरी, दिया दोशी, गौरांगी सक्सेना ने अपने खेल का शानदार प्रदर्शन देते हुए टाॅप 30 में स्थान बनाया। प्रतियोगिता में कुल 220 खिलाड़ीयों ने हिस्सा लिया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | WhatsApp | Telegram | Signal