अरवाना बना शहर का पहला कैशलेस मॉल
अरवाना मॉल अपने ग्राहकों के लिए कैशलेस शॉपिंग्स का विकल्प दे कर शहर का पहला मॉल बन गया है जहाँ कोई भी वस्तु खरीदने के लिए नकद राशि की जरूरत नहीं।
देश में चल रही अर्थव्यवस्था की परिस्थिति जहाँ सरकार द्वारा काला धन पर प्रतिबन्ध लगाने के लिए की गयी नोटबंदी से अस्थाई रूप से आम जनता को मुश्किलो का सामना करना पड़ रहा है, वही शहर के बीचोबीच स्थित अरवाना मॉल अपने ग्राहकों के लिए कैशलेस शॉपिंग्स का विकल्प दे कर शहर का पहला मॉल बन गया है जहाँ कोई भी वस्तु खरीदने के लिए नकद राशि की जरूरत नहीं। जी हां, अरवाना मॉल की ज्यादातर दुकानों पर आप अब कैशलेस शॉपिंग कर सकते है इसके लिए न आपको क्रेडिट कार्ड की जरूरत है, जरूरत है तो सिर्फ एक स्मार्ट फोन की जिसमे पेटीएम ऐप्प इनस्टॉल हो।
अरवाना के हसन पालीवाला ने बताया कि पेटीएम से शॉपिंग करना आसान भी है और सुरक्षित भी। आम जनता बैंक और ए टी एम की लंबी कतारों से परेशान है वही हमने सभी दुकानदारो की सहमति से मॉल को कैशलेस करने का फैसला किया। अब कोई भी ग्राहक मॉल की ज्यादातर दुकानों में पेटीएम द्वारा शॉपिंग कर सकता है, चाहे ड्रेस एसेसरीज या फिर गेम जोन।
अरवाना के एक दुकान मालिक ठाकुर सिंह ने बताया कि यह विकास के मार्ग पर एक आधुनिक कदम है जिसमे हम अरवाना मॉल मैनेजमेंट के साथ है डिजाइनर ज्वेलरी स्टोर के संचालक मयूर थड़वानी ने बताया कि कैशलेस बिजनेस के कई फायदे है और इस समय जहा आम लोग कम नकदी से परेशान हैं वही यह कदम काफी सकारात्मक होगा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal