अरविन्द सिंह मेवाड़ ने लोकार्पित की ‘पंचमार्कड कॉइन्स ऑफ राजस्थान’


अरविन्द सिंह मेवाड़ ने लोकार्पित की ‘पंचमार्कड कॉइन्स ऑफ राजस्थान’

इतिहास एवं जीवंत विरासत को सहेजने, संवरने के कार्य में अग्रणी महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन, उदयपुर द्वारा शनिवार को एक कार्यक्रम में जयपुर निवासी प्रेमलता पोखरना की अंग्रेजी में लिखी किताब ‘पंचमार्कड कॉइन्स ऑफ राजस्थान’  का विमोचन फाउण्डेशन के अध्यक्ष एवं प्रबंध न्यासी श्रीजी अरविन्द सिंह मेवाड़  ने किया।

 
अरविन्द सिंह मेवाड़ ने लोकार्पित की ‘पंचमार्कड कॉइन्स ऑफ राजस्थान’

इतिहास एवं जीवंत विरासत को सहेजने, संवरने के कार्य में अग्रणी महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन, उदयपुर द्वारा शनिवार को एक कार्यक्रम में जयपुर निवासी प्रेमलता पोखरना की अंग्रेजी में लिखी किताब ‘पंचमार्कड कॉइन्स ऑफ राजस्थान’  का विमोचन फाउण्डेशन के अध्यक्ष एवं प्रबंध न्यासी श्रीजी अरविन्द सिंह मेवाड़  ने किया।

उल्लेखनीय है कि महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन, उदयपुर द्वारा प्रेमलता पोखरना को वर्ष 2007 में उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए महाराणा कुंभा अवार्ड से सम्मानित किया गया था। पोखरना के इस किताब में ए4 साइज के करीब 350 पृष्ठों में राजस्थान के अनेकों हिस्सों, संग्रहालयों में प्रदर्शित सिक्कों के अलावा, खुदाई से मिले सिक्कों की श्वेत-श्याम चित्रण के साथ जानकारी दी गई है।

Click here to Download the UT App

राजस्थान की पूर्व विरासतों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में बनाए सिक्कों एवं उनका प्रचलन का भी इस किताब में विवरण दिया गया है। यूनिक ट्रेडर्स जयपुर द्वारा प्रकाशित किताब का मूल्य 1800 रूपए निर्धारित किया गया है। यह किताब सिटी पैलेस स्थित उदया बुक शॉप से प्राप्त की जा सकती है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal