कॉफी टेबल बुक ‘गन्स एण्ड ग्लोरीज’ का अरविन्द सिंह मेवाड़ ने किया विमोचन
इंडियन नेवी के रिटायर्ड कमाण्डर प्रताप सिंह मेहता द्वारा अंग्रेजी भाषा में रचित कॉफी टेबल बुक ‘गन्स एण्ड ग्लोरीज : राजपूताना क्रॉनिकल्स, द थाउजैण्ड इयर स्टोरी ऑफ द बच्छावत क्लेन’ का विमोचन गत दिनों यहां सिटी पैलेस स्थित दी दरबार हॉल में आयोजित एक भव्य समारोह में महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन उदयपुर के अध्यक्ष एवं प्रबंध न्यासी श्रीजी अरविन्द सिंह मेवाड़ ने किया।
इंडियन नेवी के रिटायर्ड कमाण्डर प्रताप सिंह मेहता द्वारा अंग्रेजी भाषा में रचित कॉफी टेबल बुक ‘गन्स एण्ड ग्लोरीज : राजपूताना क्रॉनिकल्स, द थाउजैण्ड इयर स्टोरी ऑफ द बच्छावत क्लेन’ का विमोचन गत दिनों यहां सिटी पैलेस स्थित दी दरबार हॉल में आयोजित एक भव्य समारोह में महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन उदयपुर के अध्यक्ष एवं प्रबंध न्यासी श्रीजी अरविन्द सिंह मेवाड़ ने किया।
महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी भूपेन्द्र सिंह आउवा ने बताया कि मूलत: उदयपुर किन्तु हाल मुंबई निवासी इंडियन नेवी के सेवानिवृत्त कमाण्डर प्रताप सिंह मेहता द्वारा अंग्रेजी भाषा में रचित उपरोक्त पुस्तक ‘गन्स एण्ड ग्लोरीज : राजपूताना क्रॉनिकल्स, द थाउजैण्ड इयर स्टोरी ऑफ द बच्छावत क्लेन’ का दरबार हॉल में समारोहपूर्वक विमोचन किया गया। समारोह के मुख्य आकर्षण प्रताप सिंह मेहता के पुत्र नुकुल मेहता रहे, जो टीवी धारावाहिक इश्कबाज में शिवाय के किरदार के रूप में मुख्य फेम है।
समारोह में श्रीजी अरविन्द सिंह मेवाड़ ने पुस्तक में वर्णित तथ्यों एवं हृदयस्पर्शी रंगीन चित्रों की भूरि-भूरि तारीफ की। पुस्तक में श्रीजी अरविन्द सिंह मेवाड़ द्वारा प्राकट्य लिखा गया है। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि सदियों से पूर्व राजपूताना राज्य की सेवा में लिप्त बाच्छावत में योगदान का इतिहास सराहनीय है। उन्होंने बताया कि कुशल युद्ध कौशल एवं राजनीति में धणी बाच्छावत परिवार ने हर परिस्थिति में खासतौर से मेवाड़ एवं मारवाड़ का साथ दिया है और समय पडऩे पर दुश्मनों को लोहे के चने चबवाए है। बाच्छावत वंश में पूर्व में राजपूताना रियासत के अलावा भारतीय सेना में अपनी अभूतपूर्व सेवाएं प्रदान की गई है। उन्होंने बताया कि पुस्तक में लेखक ने सदियों पुराने परंपराओं, मेवाड़ इतिहास, मेवाड़ में बाच्छावत वंश का प्रार्दुभाव, यहां युद्ध एवं राजनीति में योगदान का सचित्र वर्णन किया है।
इस अवसर पर पुस्तक के लेखक प्रताप सिंह मेहता ने पुस्तक में प्रकाशित सामग्री को एकत्रित करने तथा उन्हें शब्दों के मूर्त रूप देने में महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन के अध्यक्ष एवं प्रबंध न्यासी श्रीजी अरविन्द सिंह मेवाड़ के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की। आउवा ने बताया कि 312 पृष्ठीय ग्लेज़ पेपर में प्रकाशित इस पुस्तक के पब्लिशर नेशन प्रेस नई दिल्ली है। पुस्तक के सफल संकलन पर फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, फिल्म समीक्षक राजीव मसंद, इंडियन नेवी के प्रमुख एडमिरल वी. एस. शेखावत, विरासत संरक्षण में कार्यरत डॉ. पुष्पेन्द्र सिंह राणावत आदि ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की है। समारोह में मुंबई एवं शहर के जाने-माने इतिहासकार सहित संपूर्ण बाच्छावत परिवार पारंपरिक वेशभूषा में उपस्थित था।
समारोह के मध्य में कवि माधव दरक द्वारा रचित नृत्य नाटिका ‘हाड़ा रानी का बलिदान’ पर प्रस्तुत की गई। समारोह में उपस्थित अतिथियों ने पुस्तक लेखन एवं उसमें किए गए चित्रांकन की हृदय से तारीफ की एवं लेखक को शुभकामनाएं दी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal