राजस्थान से आर्य को स्काउट व गाइड का सर्वोच्च अलंकार


राजस्थान से आर्य को स्काउट व गाइड का सर्वोच्च अलंकार

राष्ट्रपति भवन के दरबार हॉल में आयोजित भव्य समारोह में भारत के राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड के स्टेट चीफ कमिश्नर श्री निरंजन आर्य (आई.ए.एस) को संगठन के सर्वोच्च अलंकरण ’’सिल्वर ऐलिफेण्ट’’ एवं राज्य सचिव डॉ. एस.आर. जैन को ’’सिल्वर स्टार’’ अलंकरण प्रदान कर सम्मानित किया।

 

राष्ट्रपति भवन के दरबार हॉल में आयोजित भव्य समारोह में भारत के राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड के स्टेट चीफ कमिश्नर श्री निरंजन आर्य (आई.ए.एस) को संगठन के सर्वोच्च अलंकरण ’’सिल्वर ऐलिफेण्ट’’ एवं राज्य सचिव डॉ. एस.आर. जैन को ’’सिल्वर स्टार’’ अलंकरण प्रदान कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर राजस्थान के कुल 231 स्काउट-गाइड तथा रोवर-रेंजर्स को भी ’राष्ट्रपति अवार्ड’ से विभूषित किया गया। इनमें से राजस्थान के 13 सदस्यों के एक दल ने समारोह में उपस्थित होकर अवार्ड ग्रहण किया।

समारोह में आस्ट्रेलिया, कोरिया, ताइवान, नेपाल, मलेशिया, बांगलादेश व हांगकांग स्काउट गाइड संगठन के पदाधिकारियों को भी सिल्वर ऐलिफेण्ट से सम्मानित किया गया।

राष्ट्रपति श्री मुखर्जी ने अपने संबोधन में कहा कि मुझे राष्ट्रपति भवन के इस ऐतिहासिक दरबार हॉल में सभी अवार्ड प्राप्त स्काउट गाइड का हार्दिक स्वागत करते हुए प्रसन्नता है और मैं देश के युवाओं को यह संदेश देना चाहता हुँ कि वे अपने आप पर गर्व करें। आने वाले समय में भारत विश्व की एक बड़ी शक्ति बनेगा, जिसका आधार आज की युवा पीढ़ी होगी। आपने कहा कि स्काउट गाइड की इसमें विशेष भूमिका रहेगी। उन्हें आत्मचिंतन, आत्मविश्वास और आत्मसम्मान के साथ देश की सेवा करनी है।

संगठन के राष्ट्रीय मुख्य आयुक्त श्री बी.आई.नागराले, पूर्व आई.ए.एस ने संगठन की गतिविधियों का परिचय दिया। इस अवसर पर केन्द्रीय खेल एवं युवा मामले राज्य मंत्री श्री सर्वानन्द सोनवाल आदि उपस्थित थे। श्री आर्य, सिल्वर एलीफेण्ट एवं श्री जैन को सिल्वर स्टार अवार्ड मिलने पर मण्डल उपप्रधान डा सुजानसिंह, मण्डल मुख्यायुक्त जे.के.उपाध्याय, मण्डल सचिव सुरेशचन्द्र खटीक, सहायक राज्य संगठन आयुक्त मानमहेन्द्रंिसंह भाटी, सी.ओ.(स्काउट/गाइड) एम.आर. वर्मा एवं सुभिता गिल व मण्डल के समस्त कार्यकर्ताओं ने बधाई प्रेषित की।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags