स्वरुप सागर में भारी बारिश के बीच जान जोखिम में ड़ाल बैल को पानी में डूबने से बचाया
कल दोपहर को स्वरूप सागर नई पुलिया एक बैल पानी में डूब गया हरियाली अमावस्या का मेला होने के कारन पुलिया पर लोगो का जमावड़ा लगा हुआ था। लेकिन किसी की हिम्मत नहीं हो रही थी बैल का बचाने की। इसी बीच कुंदन नामक व्यक्ति ने एनिमल ऐड इमर्जेन्सी पर कॉल करके मदद मांगी।
कल दोपहर को स्वरूप सागर नई पुलिया एक बैल पानी में डूब गया हरियाली अमावस्या का मेला होने के कारन पुलिया पर लोगो का जमावड़ा लगा हुआ था। लेकिन किसी की हिम्मत नहीं हो रही थी बैल का बचाने की। इसी बीच कुंदन नामक व्यक्ति ने एनिमल ऐड इमर्जेन्सी पर कॉल करके मदद मांगी।
एनिमल एड बचाव दल तुरंत उस स्थान पर पहुंचा एवं बिना विलम्ब किए बोट का इन्तजाम किया फिर बचाव दल के कालूसिंह एवं जगदीश पुलिया से रस्सी के सहारे पानी में खड़ी बोट में सवार हुए। बोट में सवार होकर बैल के नजदीक पहुंचे पानी में कई बार बोट का संतुलन बिगड़ता रहा फिर भी बचाव दल के सदस्यों ने हिम्मत दिखाते हुए 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बैल को रस्सी के सहारे पकड़ा फिर पानी में तैराते हुए पुलिया के नीचे सुरक्षित स्थान लाए कुछ देर तक उसे आराम कराया। उसके बाद एनिमल एड बचाव दल के सदस्य दीनदयाल और अन्य सदस्यों ने रस्सी के सहारे पानी में तैराते हुए उसे सकुशल पानी से बाहर निकाला।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal