गर्मी बढते ही निकलने लगे विषधर


गर्मी बढते ही निकलने लगे विषधर

वाईल्ड एंड स्ट्रीट ऐनिमल रेस्क्यु सोसायटी के पदम सिह राठौड ने बताया कि तापमान मे आये अचानक बदलाव के कारण बिलो से सॉप निकलना शुरु हो गये है दो दिनो मे शहर के विभिन्न इलाको से सॉप निकलने की सुचनाए आयी और सोसायटी द्वारा सॉपो को पकड कर वन मे छोडा गया।

 

गर्मी बढते ही निकलने लगे विषधर

वाईल्ड एंड स्ट्रीट ऐनिमल रेस्क्यु सोसायटी के पदम सिह राठौड ने बताया कि तापमान मे आये अचानक बदलाव के कारण बिलो से सॉप निकलना शुरु हो गये है दो दिनो मे शहर के विभिन्न इलाको से सॉप निकलने की सुचनाए आयी और सोसायटी द्वारा सॉपो को पकड कर वन मे छोडा गया।

पदम सिह राठौड ने बताया कि सॉप निकलने पर कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए ,उसको किसी भी प्रकार से छेडने, मारने या पकडने की चेष्टा नही करे अब गर्मी के कारण तापमान बढने वाला है तो घरो मे बगीचे, पानी की टंकी के आसपास, कुलर, बाथरुम और ठंडक वाले स्थानो पर थोडा ध्यान देवे वहा पर कोई सॉप बैठा हो सकता है ,क्योकि गर्मी मे हमने अधिकतर सॉपो को इन्ही स्थानो से रेस्क्यु किया किसान भाई खेत मे काम करते समय पैरो मे जुते पहने, क्योकि अधिकतर मामलो मे खेतो मे काम करते समय अचानक पैरो मे सॉप आ जानो पर वो आपको डस सकता है आपकी सानधानी ही आपकी जान बचा सकती है

घरो मे या आबादी मे सॉप आने पर हमारी हेल्प लाईन 9414234826,9829597722 पर कॉल कर सकते है ये सुविधा 24 घंटे उपलब्ध है

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags