अशोका सिने मीडिया अवार्ड: पत्रकारो, फिल्मी एवं रंगमंचीय कलाकरों से आवेदन आमंत्रित


अशोका सिने मीडिया अवार्ड: पत्रकारो, फिल्मी एवं रंगमंचीय कलाकरों से आवेदन आमंत्रित

पत्रकारिता के प्रिन्ट, इलेक्ट्रोनिक,ऑन लाईन, एफएम तथा फोटोग्राफी के जरिये विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर जनहित के मुद्दों को मुखरता के साथ उठाने वाले पत्रकारों तथा रंगमंचीय एवं फिल्मी लाईन से जुड़े विभिन्न क्षेत्रों में शहर का नाम रोशन करने वाले कलाकारों को सम्मानित करने के लिए शहर में पहली बार अशोका पैलेस द्वारा अशोका सिने मीडिया अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।

 

पत्रकारिता के प्रिन्ट, इलेक्ट्रोनिक,ऑन लाईन, एफएम तथा फोटोग्राफी के जरिये विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर जनहित के मुद्दों को मुखरता के साथ उठाने वाले पत्रकारों तथा रंगमंचीय एवं फिल्मी लाईन से जुड़े विभिन्न क्षेत्रों में शहर का नाम रोशन करने वाले कलाकारों को सम्मानित करने के लिए शहर में पहली बार अशोका पैलेस द्वारा अशोका सिने मीडिया अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।

आवदेन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 30 मई कर दी गई है।

अशोका पैलेस के निदेशक एंव राजस्थान लाईन प्रोड्यूसर मुकेश माधवानी ने बताया कि शहर के मीडिया द्वारा समय-समय पर अनेक प्रकार के जनहित के ऐसे मुद्दों को उठाया गया है जिन्होंने आगे जाकर एक क्रान्ति का रूप लिया और उनका समाज पर व्यापक प्रभाव पड़ता।

ऐसे कार्यो को शहर ही नहीं वरन् राज्य एंव देश के सामने लाने के लिए अशोका पैलेस ने अशोका सिने मीडिया अवार्ड की घोषणा की है।

कार्यक्रम के संयोजक राघव भटनागर ने बताया कि अशोका सिने मीडिया अवार्ड प्रिन्ट, इलेक्ट्रोनिक,ऑन लाईन,एफएम क्षेत्र में बेस्ट फोटो, बेस्ट पॉजीटिव इन्सपायरेशन स्टोरी, बेस्ट एनवायरमेंटल स्टोरी, बेस्ट इमोशनल स्टोरी, रेडियो जॉकी, बेस्ट बिजुअल,बेस्ट सोशियल इकोनेामिक चेंज स्टोरी सहित 7 केटेगरी में उक्त अवार्ड प्रदान किये जाऐंगे।

इस अवार्ड में पत्रकारों द्वारा उक्त सभी केटेगरी में गत 1 वर्ष के दौरान किये गये कार्यो को शामिल किया जाएगा। शहर के सभी पत्रकार उपरोक्त सभी केटेगरी में 1 अप्रेल 2014 से लेकर 31 मार्च 2015 तक की कि गई रिर्पोटिंग को अशोका बेकरी पर 30 मई तक जमा करा सकते है।

प्रिन्ट मीडिया के पत्रकार कटिंग के रूप में,इलेक्ट्रोनिक के डीवीडी,फोटोग्राफर फोटो प्रिन्ट के साथ अपना आवेदन कर सकेंगे।

संयोजक शालिनी भटनागर ने बताया कि सिनेमा एवं रंगमंचीय क्षेत्र से जुड़ी शहर की प्रतिभाओं को सम्मान प्रदान करने के लिए फोटोग्राफी, एक्टिंग सहित सिने जगत से जुड़े विभिन्न क्ष्ेात्रों को सम्मानित किया जाएगा। विजेताओं का चयन जूरी एवं जजों द्वारा किया जाएगा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags