उदयपुर में एशियाई देशों का यूथ फेस्टिवल
मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय के लिए अंतरराष्ट्रीय पटल पर उभरने का एक नया अवसर प्राप्त हुआ है। एशियाई देशों की युनिवर्सिटीज का यूथ फेस्टिवल अगले साल जनवरी में उदयपुर में होगा तथा इसकी मेजबानी सुखाडिया विश्वविद्यालय करेगा।
मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय के लिए अंतरराष्ट्रीय पटल पर उभरने का एक नया अवसर प्राप्त हुआ है। एशियाई देशों की युनिवर्सिटीज का यूथ फेस्टिवल अगले साल जनवरी में उदयपुर में होगा तथा इसकी मेजबानी सुखाडिया विश्वविद्यालय करेगा।
विवि के प्रवक्ता डा कुंजन आचार्य ने बताया कि भारतीय विश्वविद्यालय संघ (आईयूए) ने इस काम के लिए सुखाडिया विश्वविद्यालय को चुना है। इस कार्यक्रम में एशिया के सौ से अधिक विश्वविद्यालयों के छात्र छात्राएं भाग लेंगे। सुविवि के कुलपति प्रो आई वी त्रिवेदी ने इस मेजबानी को सुखाडिया विश्वविद्यालय के लिए गौरव का विषय बताते हुए कहा कि वे इस कार्यक्रम के उद्घाटन के लिए मुख्यमन्त्री वसुन्धरा राजे से आग्रह करेंगे।
उन्होंने कहा कि फेस्टिवल का आयोजन बेहद महत्वपूर्ण है तथा हम इस को सफलतापूर्वक आयोजित करके दुनिया भर में राजस्थानी संस्कृति और इसकी अनूठी मेजबानी का रंग बिखेरेंगे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal