एशियन ड्रैगन बोट चैम्पियनशिप के टीम आॅफिशियल का हुआ सम्मान


एशियन ड्रैगन बोट चैम्पियनशिप के टीम आॅफिशियल का हुआ सम्मान

चाइना के डाली शहर में 4 जुलाई से 8 जुलाई 2018 को सम्पन्न हुए महिला / पुरुष ड्रैगन बोट प्रतियोगिता में भारतीय महिला टीम द्वारा 1 रजत व 1 कांस्य पदक के साथ - साथ मिश्रित पुरुष महिला टीम द्वारा एक कास्यं पदक अर्जित किया गया। एशियाई स्तर पर भारतीय ड्रैगन बोट टीम द्वारा अर्जित यह पहली सफलता है।

 
एशियन ड्रैगन बोट चैम्पियनशिप के टीम आॅफिशियल का हुआ सम्मान

चाइना के डाली शहर में 4 जुलाई से 8 जुलाई 2018 को सम्पन्न हुए महिला / पुरुष ड्रैगन बोट प्रतियोगिता में भारतीय महिला टीम द्वारा 1 रजत व 1 कांस्य पदक के साथ – साथ मिश्रित पुरुष महिला टीम द्वारा एक कास्यं पदक अर्जित किया गया। एशियाई स्तर पर भारतीय ड्रैगन बोट टीम द्वारा अर्जित यह पहली सफलता है।

इस टीम हेतु भारतीय कयाकिंग एवं केनोईगं संघ द्वारा नियुक्त मुख्य प्रशिक्षक दिलीप सिंह चौहान, मुख्य प्रबंधक डाॅ. दीपेन्द्र सिंह चौहान तथा महिला टीम लीडर दीपक गुप्ता, पुरुष टीम त्रिलोक वैष्णव एवं मिश्रित टीम कुलदीप पालीवाल का वापस उदयपुर आगमन के अवसर पर राजस्थान तैराकी संघ के सचिव श्री चन्द्रगुप्त सिंह चौहान, राजस्थान कयाकिंग एवं केनोईगं संघ के सचिव श्री महेश पिम्पलकर, श्री भगवान वैष्णव एवं सुखाड़िया यूनिवर्सिटी क्रीड़ा मण्ड़ल के सहायक निदेशक डाॅ. भीमराज पटेल, डाॅ. हेमराज सिंह चौधरी एवं अन्य खेल प्रेमीयों ने महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया।

इस अवसर पर भारतीय कयाकिंग एवं केनोईगं संघ के महासचिव श्री प्रशांत कुशवाहा, केन्द्रीय खेल सचिव श्री राहुल भटट्नागर, भारतीय ओलम्पिक महासचिव श्री राजीव मेहता तथा केन्द्रीय खेल महानिदेशक द्वारा टीम के सदस्यों एव् अॅाफिशियलस को बधाई दी गयी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal