एशियन पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप 2018 उदयपुर में


एशियन पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप 2018 उदयपुर में

राजस्थान के इंतिहास में चौथी बार झीलों की नगरी उदयपुर में एशियन पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप 2018 का आयोजन 1 मई से 6 मई, 2018 तक शहर की पांच सितारा होटल अनंत रिसोर्ट के अरावली सभागार में आयोजित होगी।इस प्रतियोगिता में लगभग 18 देशो के 250 से अधिक महिला एवं पुरुष वर्ग के खिलाडी भाग लेंगे। जिनमे गत वर्ष की चैंपियन कज़ाकिस्तान, उप विजेता भारत समेत इंडोनेशिया, किर्गिस्तान, मलेशिया, हांगकांग, मंगोलिया, उज़्बेकिस्तान, अफगानिस्तान, ईरान, इराक, ताइवान, ओमान, फिलीपींस और श्रीलंका जैसे देश शामिल है।

 
एशियन पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप 2018 उदयपुर में

राजस्थान के इंतिहास में चौथी बार झीलों की नगरी उदयपुर में एशियन पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप 2018 का आयोजन 1 मई से 6 मई, 2018 तक शहर की पांच सितारा होटल अनंत रिसोर्ट के अरावली सभागार में आयोजित होगी।

एशियन पावर लिफ्टिंग के चेयरमैन एवं महासचिव राजेश तिवारी ने प्रेस वार्ता में एशियन पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप 2018 के लोगो का विमोचन करते हुए यह जानकारी मीडिया को दी। इस अवसर पर राजस्थान सिंधी अकादमी के चेयरमेन हरीश राजानी, इंटक के राजस्थान के अध्यक्ष जगदीश राज श्रीमाली, नगर निगम के पूर्व नेता प्रतिपक्ष दिनेश श्रीमाली, आयोजन समिति के सचिव विनोद साहू भी उपस्थित थे।

राजस्थान राज्य पावर लिफ्टिंग संघ के तत्वावधान में आयोजित इस प्रतियोगिता में लगभग 18 देशो के 250 से अधिक महिला एवं पुरुष वर्ग के खिलाडी भाग लेंगे। जिनमे गत वर्ष की चैंपियन कज़ाकिस्तान, उप विजेता भारत समेत इंडोनेशिया, किर्गिस्तान, मलेशिया, हांगकांग, मंगोलिया, उज़्बेकिस्तान, अफगानिस्तान, ईरान, इराक, ताइवान, ओमान, फिलीपींस और श्रीलंका जैसे देश शामिल है।

आयोजन सचिव विनोद साहू ने बताया की विजेता खिलाडियों को स्वर्ण, रजत व् कांस्य पदक तथा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा तथा साथ ही प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को स्ट्रांग मेन ऑफ़ एशिया एवं स्ट्रांग वीमेन ऑफ़ एशिया का ख़िताब भी दिया जायेगा।

प्रतियोगिता का उद्घाटन 2 मई को सुबह 10:30 बजे एवं प्रुस्कार वितरण समारोह 6 मई को शाम 6:30 बजे आयोजित किया जायेगा। खिलाड़ियों के ठहरने की व्यवस्था अनंता रिसोर्ट में ही की गई है।

उक्त प्रतियोगिता में राजस्थान के चार खिलाडी देश का प्रतिनिधित्व करेंगे जिनमे लेकसिटी के मिहिर सोनी, बीकानेर के देवेंद्र व्यास, विक्रम सिंह चौहान और महिला वर्ग में राजकुमारी यादव देश का प्रतिनिधित्व करेंगी। प्रतियोगिता में विभिन्न भार वर्ग में मुक़ाबले होंगे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags