एशियन पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप का उद्घाटन

एशियन पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप का उद्घाटन

राजस्थान राज्य पावर लिफ्टिंग संघ और पावर लिफ्टिंग इण्डिया के तत्वावधान मे 1 से 6 मई तक आयोजित होने वाली एशियन पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप का उद्घाटन बुधवार को सुबह 1015 बजे होटल अनन्ता के अरावली सभागार मे हुआ। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथी भारत सरकार में पूर्व मन्त्री गिरिजा व्यास, विशिष्ट अतिथी सांसद अर्जुन मीणा, ग्रामीण विधायक फुलसिंह मीणा (विधायक), दिनेश श्रीमाली, जगदीश राव श्रीमाली थे।

The post

 
एशियन पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप का उद्घाटन

राजस्थान राज्य पावर लिफ्टिंग संघ और पावर लिफ्टिंग इण्डिया के तत्वावधान मे 1 से 6 मई तक आयोजित होने वाली एशियन पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप का उद्घाटन बुधवार को सुबह 10एशियन पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप का उद्घाटन15 बजे होटल अनन्ता के अरावली सभागार मे हुआ। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथी भारत सरकार में पूर्व मन्त्री गिरिजा व्यास, विशिष्ट अतिथी सांसद अर्जुन मीणा, ग्रामीण विधायक फुलसिंह मीणा (विधायक), दिनेश श्रीमाली, जगदीश राव श्रीमाली थे।

एशियन पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप के लिये फेडरेशन की वार्षिक बैठक आयोजित हुईं । बैठक की अध्यक्षता एशिया के अध्यक्ष ईरान के फर्सिद सुल्तानी ने की । एशिया के महा सचिव भारत के राजेश तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया की अगले वर्ष यह प्रतियोगिता फिलीपींस को दी गई। एशिया के कोषाध्यक्ष फिलीपींस के रमन ने आय-वव्य की रिपोर्ट पेश की ।

प्रतियोगिता के उद्घाटन मे 14 देशो के 240 खिलाड़ियों को राजस्थानी प्रोग्राम भी दिखाया गया। प्रतियोगिता मे बुधवार को पुरुषो के 53 किलो व 59 किलो भार वर्ग के मुकाबले हुए। प्रतियोगिता मे भाग लेने क लिये होंग कॉंग, चायनिज, ताईपाई, ईरान, जापान से खिलाडी उदयपुर पहुंचे। अरावली सभागार मे विश्व का सबसे बेहतरीन मंच तेयार किया गया । प्रतियोगिता के लिये मंच पर जापान की बुल कम्पनी के पावर लिफ्टिंग में अन्तरराष्ट्रीय उपकरणों से लैस खिलाडी अपना प्रदर्शन करेंगे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal