गिट्स के 11 विद्यार्थियों का एशिया की न.1 आॅटोमोटिव इण्डस्ट्री जे.बी.एम. ग्रुप में चयन


गिट्स के 11 विद्यार्थियों का एशिया की न.1 आॅटोमोटिव इण्डस्ट्री जे.बी.एम. ग्रुप में चयन

गीतांजली इंस्टिट्यूट आॅफ टेक्निकल स्टडीज (गिट्स) डबोक, उदयपुर के 11 विद्यार्थियों का चयन एशिया की अग्रणी

 

गिट्स के 11 विद्यार्थियों का एशिया की न.1 आॅटोमोटिव इण्डस्ट्री जे.बी.एम. ग्रुप में चयनगीतांजली इंस्टिट्यूट आॅफ टेक्निकल स्टडीज (गिट्स) डबोक, उदयपुर के 11 विद्यार्थियों का चयन एशिया की अग्रणी आॅटोमोटिव क्षेत्र की सीट मैटल मेन्यूफेक्चरिंग इण्डस्ट्री जे.बी.एम में एम.बी.ए. के 03 विद्यार्थियों का चयन मैनेजमेन्ट ट्रेनी व बी.टेक. के 08 विद्यार्थियों का चयन ग्रेजुएट ट्रेनी इन्जिनियर के पद हुआ। इस संबंध में यह तथ्य उल्लेखनीय है कि जे.बी.एम. ग्रुप ने प्रथम बार राजस्थान राज्य में केम्पस प्लेसमेन्ट किया है जिसके लिए कम्पनी ने गिट्स का चयन किया, जो कि संस्थान के लिए गर्व का विषय है।

संस्थान के ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेन्ट हैड अरविन्द सिंह पेमावत ने बताया कि जे.बी.एम. ग्रुप 1983 से वैश्विक स्तर पर आॅटोमोबाइल इन्जिनीयरिंग एण्ड डिजाइन व रिन्यूवेबल एनर्जी के क्षेत्र में अपनी सेवाएं प्रदान कर रही है। कम्पनी का टर्नआॅवर 1.2 बिलियन यू.एस. डाॅलर है। जे.बी.एम. ग्रुप ने मारूति सुजुकी इण्डिया लिमिटेड के साथ सीट मैटल कम्पोनेन्ट मेन्यूफेक्चरिंग के क्षेत्र में भी संयुक्त उपक्रम की एक ईकाई की स्थापना की है। जिसमें कि 20 हजार लोगों को रोजगार दिया जा रहा है।

कम्पनी से आये शिवा प्रसाद गोस्वामी (यूनिट एच.आर. हैड) व आशिष कुमार (नार्थ इण्डिया एच.आर. हैड) व उनकी टीम ने सर्वप्रथम विद्यार्थियों को प्रजेन्टेशन के माध्यम से कम्पनी प्रोफाइल व जाॅब प्रोफाइल के बारे में अवगत कराया, उसके पश्चात लिखित परीक्षा, टेक्नीकल इन्टरव्यू व एच.आर. इन्टरव्यू के माध्यम से मैकेनिकल इन्जिनियरिंग ब्रांच के अनमोल नाहर, उपेन्द्र नन्दवाना, अंकित आलावत व संजय मेहता तथा इलेक्ट्रोनिक्स इन्जिनियरिंग ब्रांच के परमानन्द शर्मा व तुषार वैष्णव, इलेक्ट्रीकल इन्जिनियरिंग ब्रांच के गौरव सिंह का चयन ग्रेजुएट ट्रेनी इन्जिनियर के पद पर 16000 रूपये प्रतिमाह स्टाइफण्ड के साथ हुआ। एम.बी.ए. ब्रांच के रितुराज आमेटा, मनीष प्रजापत व दिलीप सिंह सारंगदेवोत का चयन मैनेजमेन्ट ट्रेनी पर 18000 रूपये प्रतिमाह स्टाइफण्ड के साथ हुआ। ट्रेनिंग अवधि के पश्चातविद्यार्थियों का पैकेज कम्पनी के नियमानुसार रहेगा।

गिट्स के डायरेक्टर डाॅ. विकास मिश्र एवं वित नियत्रंक श्री. बी. एल. जागिंड नेचयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके स्वर्णिम भविष्य के लिए शुभकामना प्रेषित किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags