ट्रेड्स में दक्षता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए 15 तक आवेदन मांगे


ट्रेड्स में दक्षता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए 15 तक आवेदन मांगे

राजस्थान अनुसूचित जाति, जनजाति, वित्त एवं विकास सहकारी निगम द्वारा ट्रेड्स में दक्षता विकास प्रशिक्षण राजस्थान कौशल विकास एवं आजीविका विकास निगम द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत चयनित अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।

 

राजस्थान अनुसूचित जाति, जनजाति, वित्त एवं विकास सहकारी निगम द्वारा ट्रेड्स में दक्षता विकास प्रशिक्षण राजस्थान कौशल विकास एवं आजीविका विकास निगम द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत चयनित अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।

प्रशिक्षण के इच्छुक अभ्यर्थी 15 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। अनुजा निगम उदयपुर के परियोजना प्रबंधक ने बताया कि नेशनल सफाई कर्मचारी फाइनेन्स एंड डेवलेपमेंट कॉरपोरेशन नई दिल्ली द्वारा आरंभ की गयी ‘स्वच्छता उद्यमी योजना-स्वच्छता शेष सम्पूर्णता की ओर‘ लक्षित समूह के पुर्नवास के लिए योजना के प्रस्ताव भी आमंत्रित किये गये हैं।

स्वच्छता उद्यमी योजना राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयन्ती पर 2 अक्टूबर 2014 को राज्य के सामाजिक न्याय एवं सशक्तीकरण मंत्री श्री सुदर्शन भगत द्वारा प्रारंभ की गई। स्वच्छता उद्यमी योजना के तहत सार्वजनिक व निजी भागीदारी द्वारा शौचालयों के निर्माण, संचालन व उपयोग, स्वच्छता व वाहनों के संचालन में वित्तीय सहायता प्रदान की जायेगी।

इस योजना के तहत सफाई कर्मचारियों को सफाई के महत्व के साथ साथ जीविका के साधन भी उपलब्ध कराये जा रहे हैं। इसके साथ ही प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मैला होने वाले सफाईकर्मियों को मुक्त कराने का सपना देखा है।

इस योजना के तहत अधिकतम 25 लाख का लोन दिया जायेगा जिसके द्वारा स्वयं सहायता समूह या व्यक्ति प्रख्यात संस्थाओें के सहयोग से सामुदायिक शौचालय निर्मित किए जा सकेंगे।

इन शौचालयों के रख-रखाव में व्यवसायी भी मदद करेंगे ताकि हाथ में मैला ढोने वाले कर्मचारियों की आवश्यकता न पड़े। इस लोन को चुकाने के लिए कम से कम 10 वर्ष का समय दिया जायेगा व समय पर चुकारा करने वाली महिला लाभार्थियों को प्रतिवर्ष 1 प्रतिशत की छूट दी जायेगी। इसके साथ ही ऋणी का 3.25 लाख तक के अनुदान का भी प्रावधान है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags