विधानसभा चुनाव 2018: प्रत्याशियों के व्यय लेखों की जांच शुरू


विधानसभा चुनाव 2018: प्रत्याशियों के व्यय लेखों की जांच शुरू

विधानसभा चुनाव 2018 तहत भाग लेने वाले सभी प्रत्याशियों के व्यय लेखों की जांच भारत निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त व्यय प्रेक्षकों की ओर से चुनाव अवधि में तीन बार की जाएगी। इसी क्रम में उदयपुर जिले की 4-4 विधानसभा क्षेत्रों के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक ने प्रत्याशियों के व्यय लेखों की जांच प्रारंभ कर दी है।

 

विधानसभा चुनाव 2018: प्रत्याशियों के व्यय लेखों की जांच शुरू

विधानसभा चुनाव 2018 तहत भाग लेने वाले सभी प्रत्याशियों के व्यय लेखों की जांच भारत निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त व्यय प्रेक्षकों की ओर से चुनाव अवधि में तीन बार की जाएगी। इसी क्रम में उदयपुर जिले की 4-4 विधानसभा क्षेत्रों के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक ने प्रत्याशियों के व्यय लेखों की जांच प्रारंभ कर दी है।

चुनावी व्यय अनुवीक्षक प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी ने बताया कि गोगुन्दा, झाड़ोल, खेरवाड़ा व उदयपुर ग्रामीण विधानसभा के नियुक्त व्यय प्रेक्षक टी. रोमुआन पाइटे ने सोमवार को गोगुन्दा व उदयपुर ग्रामीण के प्रत्याशियों के व्यय लेखों की जांच कर निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की पालना करने की बात कही। आगामी 30 नवंबर व 4 दिसंबर की सायं 4 बजे भी इन दोनो विधानसभाओं के प्रत्याशियों का व्यय लेखों की जांच की जाएगी। झाडोल विधानसभा के प्रत्याशियों के व्यय की जांच 27 नवंबर, 1 दिसंबर व 5 दिसंबर को होगी जिसका समय तीनों दिन मध्याह्न 12 बजे रखा गया है। वहीं खेरवाड़ा विधानसभा के प्रत्याशियों के व्यय लेखा की जांच 28 नवंबर, 2 दिसंबर व 6 दिसंबर को मध्याह्न 12 बजे की जाएगी।

Download the UT Android App for more news and updates fromUdaipur

इसी प्रकार उदयपुर शहर, मावली, वल्लभनगर व सलूम्बर विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक सुरज कुमार गुप्ता ने भी संबंधित विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशियों की व्यय संबंधी जांच प्रक्रिया शुरू की दी है। श्री गुप्ता ने शनिवार को उदयपुर शहर के प्रत्याशियों के व्यय आंकड़ों की जांच की जबकि आगामी 29 नवंबर व 5 दिसंबर को भी उदयपुर शहर के प्रत्याशियों के व्यय लेखों की जांच की जाएगी। प्रेक्षक श्री गुप्ता ने सोमवार को मावली, वल्लभनगर व सलूम्बर के प्रत्याशियों के व्यय लेखों को जांचकर चुनाव के दौरान पूर्ण पारदर्शिता बरतने एवं निर्वाचन आयोग के निर्देशों की पूर्णतः पालना करने के निर्देश दिए। आगामी 30 नवंबर व 4 दिसंबर को सायं 4 बजे तीनो विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशियों के व्यय लेखों की जांच की जाएगी।

निर्वाचन व्यय प्रेक्षकों का द्वारा यह जांच कार्य संबंधित रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय में किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान आम आदमी भी उपस्थित रह सकते हैं एवं किसी भी प्रत्याशी के व्यय लेखा की प्रति निर्धारित शुल्क देकर प्राप्त कर सकते है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

News Hub