विधानसभा आमचुनाव 2018: लोकतंत्र के महापर्व में 19 लाख 99 हजार से अधिक मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग


विधानसभा आमचुनाव 2018: लोकतंत्र के महापर्व में 19 लाख 99 हजार से अधिक मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग

भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त उदयपुर जिले की विधानसभावार सूचनानुसार इस बार जिले की आठों विधानसभा क्षेत्रों में 19 लाख 99 हजार 014 मतदाता 62 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी बिष्णुचरण मल्लिक ने बताया कि विधानसभावार प्राप्त आंकड़ो के अनुसार गोगुन्दा विधानसभा में 2,45,758, झाड़ोल में 2,44,863, खेरवाड़ा में 2,68,964, उदयपुर ग्रामीण में 2,57,115, उदयपुर शहर 2,37,196, मावली में 2,34,484, वल्लभनगर में 2,46,529 तथा सलुम्बर विधानसभा में 2,64,105 मतदाता मतदान करेंगे।

 

विधानसभा आमचुनाव 2018: लोकतंत्र के महापर्व में 19 लाख 99 हजार से अधिक मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग

विधानसभा आमचुनाव 2018 के तहत मतदान 7 दिसंबर को सुबह 8 से सायं 5 बजे तक होगा। लोकतंत्र के इस महापर्व में जिले भर की आठों विधानसभाओं में 19 लाख 99 हजार से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त उदयपुर जिले की विधानसभावार सूचनानुसार इस बार जिले की आठों विधानसभा क्षेत्रों में 19 लाख 99 हजार 014 मतदाता 62 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी बिष्णुचरण मल्लिक ने बताया कि विधानसभावार प्राप्त आंकड़ो के अनुसार गोगुन्दा विधानसभा में 2,45,758, झाड़ोल में 2,44,863, खेरवाड़ा में 2,68,964, उदयपुर ग्रामीण में 2,57,115, उदयपुर शहर 2,37,196, मावली में 2,34,484, वल्लभनगर में 2,46,529 तथा सलुम्बर विधानसभा में 2,64,105 मतदाता मतदान करेंगे।

बढ़े 2 लाख 86 हजार मतदाता

निर्वाचन आयोग से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार विधानसभा चुनाव 2018 के तहत जिले भर में 2 लाख 86 हजार 080 मतदाता बढ़े है। पिछले रिकाॅर्ड के अनुसार विधानसभा चुनाव 2013 के दौरान जिले के आठों विधानसभाओं में मतदाता की संख्या 17,12,934 थी जो 2018 में बढ़कर 19,99,014 हो गई है।

Download the UT Android App for more news and updates from Udaipur

पिछली बार औसत 74.02 फीसदी मतदान

राज्य निर्वाचन आयोग से प्राप्त चुनावी आंकड़ों के अनुसार विधानसभा 2013 के दौरान जिले भर में कुल 74.02 फीसदी मतदान हुआ था। इसमें सर्वाधिक 80.57 फीसदी मतदान झाड़ोल विधानसभा व सबसे कम 68.04 फीसदी मतदान उदयपुर शहर विधानसभा क्षेत्र में दर्ज हुआ। वहीं गोगुन्दा विधानसभा क्षेत्र में 73.50 फीसदी, खेरवाड़ा में 72.68, उदयपुर ग्रामीण में 73.61, मावली में 76.99, वल्लभनगर में 77.98 तथा सलुम्बर विधानसभा क्षेत्र में 69.42 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था।

जिले में 2245 मतदान केन्द्रो पर होगा मतदान

जिले की आठो विधान सभा क्षेत्रो में चुनाव मैदान में रहे प्रत्याशियो के भाग्य का फैसला शुक्रवार को होगा। जिले भर में कुल 2245 मतदान केन्द्रो पर चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न होगी जिसमें गोगुन्दा में 298, झाडोल में 290, खेरवाडा में 323, उदयपुर ग्रामीण में 268, उदयपुर शहर में 218, मावली में 266, वल्लभनगर में 283 व सलुम्बर में 299 मतदान केन्द्र शामिल है। जिले में 157 अतिसंवेदनशील, 106 संवेदनशील व 1 कुछ सीमा तक संवेदनशील मतदान केन्द्र है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal