विधानसभा आम चुनाव: जिला स्तरीय कार्ययोजना बनाने को लेकर बैठक आयोजित


विधानसभा आम चुनाव: जिला स्तरीय कार्ययोजना बनाने को लेकर बैठक आयोजित

आगामी विधानसभा आम चुनाव को देखते हुए प्रशासनिक तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है। गुरुवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) नारायण सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मतदाता सूची में नाम जोडने सहित मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने को लेकर जिला स्तरीय कार्ययोजना पर विस्तार से विचार विमर्श हुआ।

 

आगामी विधानसभा आम चुनाव को देखते हुए प्रशासनिक तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है। गुरुवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) नारायण सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मतदाता सूची में नाम जोडने सहित मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने को लेकर जिला स्तरीय कार्ययोजना पर विस्तार से विचार विमर्श हुआ।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अबरार अहमद ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान आम नागरिकों एवं मतदाताओं की निर्वाचन संबंधी प्रक्रियाओं को सुनिश्चित करने के लिए जिला स्तर पर प्रचार-प्रसार की जिला स्तरीय कार्ययोजना बनाकर निर्वाचन विभाग को प्रेषित की जानी है।

उन्होंने कहा कि इसके तहत प्रथम कार्ययोजना के तहत वर्तमान पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान जिले में सभी पात्र व्यक्तियों एवं विशेषकर महिलाओं व युवाओं का मतदाता सूची में पंजीकरण निर्धारित मापदण्ड के अनुसार किया जाएगा। द्वितीय कार्ययोजना में मतदान के समय सभी पंजीकृत मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने की प्रभावी कार्ययोजना तैयार की जाएगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने बैठक में कहा कि निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार जिले की कार्ययोजना बनाने के लिए जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकरी अधिकारी की अध्यक्षता में 6 सदस्यीय समिति गठित की गई है, जिसमें मुख्य आयोजना अधिकारी को सदस्य सचिव, सहायक निदेशक जनसम्पर्क, नेहरू युवा केन्द्र के युवा समन्वयक, राष्ट्रीय साक्षरता मिशन के जिला समन्वयक एवं क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी को सदस्य के रुप में सम्मिलित किया गया है।

उन्होंने बताया कि निर्वाचन विभाग ने निर्वाचन प्रक्रिया में अधिकाधिक मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए गुजरात राज्य के पंचमहल जिले में के तैयार किये गये स्वीप प्लान को मॉडल मानकर कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश है।

उन्होंने बैठक में समिति के सदस्य सचिव से कहा कि वे दिये गये निर्देशों की अनुपालना में कार्ययोजना तैयार करें एवं इसकी साप्ताहिक सूचना भी प्रेषित की जाए। बैठक में समिति सदस्यगण मौजूद रहे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags