प्राकृतिक आपदा में हुई 2 मौत के आश्रितों को 4-4 लाख की सहायता, अन्य को शीघ्र मिलेगा मुआवजा
उदयपुर, 18 अप्रैल 2019 उदयपुर जिले में 16 अप्रेल को आई प्राकृतिक आपदा यथा अंधड-तुफान व ओलावृष्टि से मानव क्षति, पशु क्षति व फसलों की क्षति हुई है। राज्य सरकार के आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग की ओर से इस संबंध में सूचना प्रेषित कर दी गई है। 2 मृतक के आश्रितों को 4-4 लाख रुपये की सहायता प्रदान की गई है शेष प्रक्रियाधीन है जिन्हें शीघ्र सहायता उपलब्ध करा दी जाएगी।
उदयपुर, 18 अप्रैल 2019 उदयपुर जिले में 16 अप्रेल को आई प्राकृतिक आपदा यथा अंधड-तुफान व ओलावृष्टि से मानव क्षति, पशु क्षति व फसलों की क्षति हुई है। राज्य सरकार के आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग की ओर से इस संबंध में सूचना प्रेषित कर दी गई है। 2 मृतक के आश्रितों को 4-4 लाख रुपये की सहायता प्रदान की गई है शेष प्रक्रियाधीन है जिन्हें शीघ्र सहायता उपलब्ध करा दी जाएगी।
आपदा प्रबंधन, सहायता व नागरिक सुरक्षा के जिला प्रभारी अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) नरेश बुनकर ने बताया कि इस प्राकृतिक आपदा से जिले भर में हुई जन-धन की क्षति की सूचना विभाग के संयुक्त शासन सचिव को भेज दी गई है। बुनकर ने बताया कि मानव क्षति में 4 की मृत्य हुई है एवं पांच घायल हो गए है। मृतकों में झाड़ोल क्षेत्र में आकाशीय बिजली से मरने वाले सेलाणा निवासी शम्भु भील व आंधी में पेड गिरने से मरने वाले अम्बासा निवासी श्रीमती बदी मीणा के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की राशि सहायता स्वरूप प्रदान की गई है। शेष अन्य मृतक आश्रितों के सहायता प्रकरण प्रक्रियाधीन है। इसी प्रकार घायलों में चार गोगुन्दा एवं एक झाड़ोल तहसील से है।
Download the UT Android App for more news and updates from Udaipur
आंधी से गोगुन्दा व झाड़ोल में 2 से 5 प्रतिशत, मावली में 15 से 20 प्रतिशत तथा वल्लभनगर तहसील में 10 प्रतिशत फसलों की हानि हुई है। इसी प्रकार पशु क्षति में तहसील गोगुन्दा में 1 बकरी, झाड़ोल में 1 बैल, सलुम्बर में 4 भैंस, मावली में 1 गाय, गिर्वा में 2 बकरी व भीण्डर में 1 बैल की मृत्यु हुई है जबकि गिर्वा में एक भैंस व मावली में एक बछड़ा घायल हुआ है।
मकानों की क्षति में गोगुन्दा तहसील में टीन शेड व कच्चे मकानों के केलू टूटने, झाड़ोल में 9 मकानों के टीन शेड उडने की सूचना, मावली में 9 केलूपोश मकान, चदरे व टीनशेड क्षतिग्रस्त, गिर्वा में करीब 100 मकान क्षतिग्रस्त तथा ऋषभदेेव में 20 मकानों के छतों से टीन शेड गिरे है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal