उदयपुर। आगामी सर्दी में देश का कोई भी जरूरतमंद सड़क या कहीं भी न तो बिना वस्त्रों के न सोयें और न सर्दी से ठिठुरें, इसके लिये भारतीय पत्रकार संघ व बीईंग मानव (एम स्क्वायर) द्वारा शीघ्र ही राष्ट्रीय स्तर पर हैप्पी विंटर अभियान की शुरूआत की जायेगी। इस अभियान की शुरूआत मुख्यमंत्री के हाथों हों, इसके लिये उन्हें आग्रह किया गया है। इस अभियान को एक साथ 22 राज्यों में प्रारम्भ किया जायेगा।
अभियान के राष्ट्रीय संयोजक दिनेश गोठवाल ने बताया कि इस अभियान को राष्ट्रीय स्तर के इस संगठन के 22 राज्यों के 330 जिलों में कार्यरत पत्रकारों के साथ-साथ आमजन एक साथ प्रारम्भ करेंगे ताकि यह अभियान राष्ट्रीय स्तर पर सामूहिक रूप लें सकें। उन्होंने बताया कि देश में वर्ष 2009-10 की जनगणना के अनुसार 354 मिलीयन गरीब जनता में से यदि इस सर्दी में 1 प्रतिशत गरीब लोगों को भी सम्पन्न लोगों द्वारा वस्त्र उपलब्ध करा दिये जाते है तो यह इस अभियान की बहुत बड़ी उपलब्धि होगी।
संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रम सेन ने बताया कि जिला इकाई एवं बीईंग मानव द्वारा प्रारम्भ किये जाने वाले इस अभियान को संघ के 22 राज्यों में कार्यरत जिला इकाईयों द्वारा भी चला कर वहां भी इस अभियान से आमजन को जोड़़ा जायेगा ताकि इस अभियान से राष्ट्रीय स्तर पर जरूरतमंद लाभान्वित हो सकें।
बीईंग मानव के संस्थापक मुकेश माधवानी ने बताया कि भारतीय पत्रकार संघ और बीईंग मानव द्वारा प्रारम्भ किये जाने वाले इस अभियान में आमजन से आग्रह करेगा कि अपने घर में रखा कोई भी उपयोगी-अनुपयोगी वस्त्र एक पैकेट में पैक कर राह में दिखाई देने वाले किसी भी गरीब को प्रदान करें ताकि वह वस्त्रहीन न रहें। उसका एक फोटो खिंचवा कर सोशल मीडिया पर अपलोड करें ताकि अन्य लोग भी उससे प्रेरणा लें सके.दोनों संगठनों का यही उद्देश्य है कि ईश्वर ने हर व्यक्ति को इतना सम्पन्न बनाया है कि वह हर जरूरतमंद की मदद के लिये हमेशा तत्पर रहें।
उन्होंने बताया कि बीइंग मानव अभियान से जिला विधिक न्यायालय की रिद्धिमा शर्मा, उदयपुर जिला यातायात विभाग, फेडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्रीज, रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3054 के साथ ही 127 क्लबों के करीब 7000 सदस्य सहित फील्ड क्लब के 3520 सदस्य जुड़े हुए हैं। एम स्क्वायर द्वारा अब तक 9 क्लॉथ ड्राइव हो चुकी है। जिसमें अब तक करीब 1 लाख कपड़ों को पहनने योग्य बनाकर सुव्यवस्थित बैग में पैक कर जरूरतमंद लोगों में वितरित किये जा चुके है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal