तीन सौ रूपये बकाया मांगने पर फायरिंग करने वाले अभियुक्त को शरण देने वाला गिरफ्तार
उदयपुर 10 अक्टूबर 2019, दो दिन पहले हिरणमगरी के पानेरियों मादड़ी में पिछला बकाया तीन सौ रूपये मांगने पर चाय वाले पर फायरिंग करने वाले हिस्ट्रीशीटर को शरण देने के आरोपी को हिरणमगरी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
उदयपुर 10 अक्टूबर 2019, दो दिन पहले हिरणमगरी के पानेरियों मादड़ी में पिछला बकाया तीन सौ रूपये मांगने पर चाय वाले पर फायरिंग करने वाले हिस्ट्रीशीटर को शरण देने के आरोपी को हिरणमगरी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
हिरणमगरी थाना पुलिस के एसएचओ हनवंत सिंह राजपुरोहित ने बताया की फायरिंग करने के मामले में अभियुक्त दीपक मेनारिया और किशन मेनारिया को शरण देने एवं हथियार सप्लाई करने के आरोप में लोकेश पिता देवीलाल मेनारिया निवासी तेजाजी चौक प्रतापनगर थाना सदर चित्तौड़गढ़ को गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त लोकेश मेनारिया के खिलाफ मारपीट, जानलेवा हमले के करीब 9 प्रकरण पूर्व में दर्ज है। लोकेश चित्तौड़गढ़ का हिस्ट्रीशीटर और आदतन अपराधी है।