बच्चों के स्वास्थ्य पर आधारित "एट द रेट हेल्थ कार्ड प्रोजेक्ट" डाटा कार्ड का हुआ विमोचन


बच्चों के स्वास्थ्य पर आधारित "एट द रेट हेल्थ कार्ड प्रोजेक्ट" डाटा कार्ड का हुआ विमोचन

रोटरी क्लब उदय ने आज शहर एंव ग्रामीण क्षेत्रों के सरकारी व निजी विद्यालय के 10 हजार बच्चों के स्वास्थ्य चेकअप की आजीवन जानकारी रखने का डाटा कार्ड 'एट द रेट हेल्थ कार्ड प्रोजेक्ट' को लांच किया। विद्याभवन स्कूल में आयेाजित एक समारोह में कार्ड का विमोचन डॉ. डी.सी.शर्मा, डा. वत्सला,डॉ.हरलीन नरूला, क्लब अध्यक्ष डॉ.ऋतु वैष्णव किया।

 
बच्चों के स्वास्थ्य पर आधारित "एट द रेट हेल्थ कार्ड प्रोजेक्ट" डाटा कार्ड का हुआ विमोचन

रोटरी क्लब उदय ने आज शहर एंव ग्रामीण क्षेत्रों के सरकारी व निजी विद्यालय के 10 हजार बच्चों के स्वास्थ्य चेकअप की आजीवन जानकारी रखने का डाटा कार्ड ‘एट द रेट हेल्थ कार्ड प्रोजेक्ट’ को लांच किया। विद्याभवन स्कूल में आयेाजित एक समारोह में कार्ड का विमोचन डॉ. डी.सी.शर्मा, डा. वत्सला,डॉ.हरलीन नरूला, क्लब अध्यक्ष डॉ.ऋतु वैष्णव किया।

इस अवसर पर डॉ. ऋतु वैष्णव ने बताया कि इस कार्ड में बच्चों की लम्बाई,वजन,ब्लड ग्रुप एवं उसकी श्वंास संबंधी समस्या यदि है तो, का उल्लेख होगा। क्लब इस सत्र में ह्दय रोग विशेषज्ञ डॉ. कपिल भर्गव, हारमोन रोग विशेषज्ञ डॉ. डी.सी.शर्मा, डॉ.हरलीन नरूला एंव डॉ. बत्सला एंव उनकी टीम के सहयोग से शहरी एंव ग्रामीण क्षेत्रों के सरकारी एवं निजी विद्यालय के करीब 10 हजार बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण करवायेगी। इस कार्य में एश्वर्या रोटरेक्ट क्लब का भी पूर्ण सहयोग रहेगा।

डॉ. वैष्णव ने बताया कि बच्चों के स्वाथ्य पर आधाारित डाटा प्राप्त होने के पश्चात पर उन पर अनुसंधान किया जाएगा। यह एक दीर्घावधि प्रोजेक्ट है जिस पर क्लब के आगामी अध्यक्ष भी कार्य करते रहेंगे। बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण की शुरूआत रविवार 24 अगस्त से की जाएगी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags