मेलों का एटलस तैयार कर उसे पर्यटन से जोडऩे की तैयारी की जाएगी – खोडनिया


मेलों का एटलस तैयार कर उसे पर्यटन से जोडऩे की तैयारी की जाएगी – खोडनिया

राजस्थान मेला प्राधिकरण के अध्यक्ष दिनेश खोडनिया आज 4.30 बजे उदयपुर पहुंचकर दुर्गानर्सरी रोड स्थित पूर्व मुख्यमंत्री स्व. मोहनलाल सुखाडिय़ा की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की।

 

मेलों का एटलस तैयार कर उसे पर्यटन से जोडऩे की तैयारी की जाएगी – खोडनिया

राजस्थान मेला प्राधिकरण के अध्यक्ष दिनेश खोडनिया आज 4.30 बजे उदयपुर पहुंचकर दुर्गानर्सरी रोड स्थित पूर्व मुख्यमंत्री स्व. मोहनलाल सुखाडिय़ा की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की।

शहर जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता फिरोज अहमद शेख ने बताया कि खोडनिया दुर्गानर्सरी रोड आशीर्वाद कॉटेज पहुंचने पर ढोल-नगोड़ों के साथ आतिशबाजी कर स्वागत किया। शहर जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष नीलिमा सुखाडिय़ा एवं पंकज कुमार शर्मा ने खोडनिया का मेवाड़ी पगड़ी एवं माला पहनाकर स्वागत किया।

इस अवसर पर कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए खोडनिया ने कहा कि, मुझे जो सम्मान मिला है वह व्यक्तिगत सम्मान नहीं ये कार्यकर्ताओं का सम्मान है। मेवाड़ की इस पवित्र धरती पर कार्यकर्ताओं के बीच बोलने पर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ।

खोडनिया ने कहा कि राजस्थान में लगने वाले धार्मिक एवं सामाजिक मेलों का एटलस तैयार कर उसे पर्यटन से जोडऩे की तैयारी की जाएगी। मेलों को सुरक्षित एवं नए परिवेश में ढालने के उद्देश्य से बना मेला प्राधिकरण इसमें कारगर भूमिका निभाएगा। मेलों में आने वाले लोगों का सुरक्षा एवं सुविधाएं मुहैया कराने के लिए प्राधिकरण विशेष प्रयास करेगा।

अध्यक्ष नीलिमा सुखाडिय़ा ने कहा कि ये मेवाड़ के लिए गौरव की बात है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक युवा को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है। बैठक में पूर्व विधायक त्रिलोक पूर्बिया एवं अजमेर दरगाह कमेटी के सदस्य असरार अहमद ने भी अपने विचार रखे।

इस अवसर पर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अर्जुन राजोरा, जसवंत सिंह टांक, बतुल हबीब, शंकर भाटिया, महामंत्री अजयसिंह, बी ब्लॉक अध्यक्ष पूरण मेनारिया, महिला कांग्रेस अध्यक्ष चंदा सुहालका, दिलीप सुखाडिय़ा, कार्यकारिणी सदस्य राव कल्याणसिंह, सुधीर जोशी, नजमा मेवाफरोश, राधाकिशन मेहरा, सारिका सिंह, गणेश डागलिया, प्रवीण पुरोहित, अर्जुन मेनारिया, दरियाव सिंह चुण्डावत, दुर्गादेवी सालवी, सचिव सोमेश्वर मीणा, हरीश शर्मा, राहुल व्यास, अंकिता वैश्य, अली कौसर, कोषाध्यक्ष मानमल कुदाल, एनएसयूआई के अध्यक्ष दीपक मेवाड़ा, पार्षद मनीष श्रीमाली, शकील भाई, चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला समन्वयक उमेश शर्मा, दयालाल चौधरी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

सभा का संचालन दिनेश दवे ने किया और धन्यवाद जसवंत सिंह टांक ने दिया।

बैठक के पश्चात् खोडनिया ने अशोक नगर स्थित स्वतंत्रता सैनानी एवं पूर्व गृहमंत्री गुलाब सिंह शक्तावत एवं हनुमान प्रसाद प्रभाकर की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की।

प्रवक्ता फिरोज अहमद शेख ने बताया कि खोडनिया आज रात्रि विश्राम उदयपुर में करेंगे तथा कल 20 जुलाई शनिवार को प्रात: 9 बजे खेरवाड़ा के लिए प्रस्थान कर जाऐंगे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags