एटीएम लूट व अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश
उदयपुर 22 अगस्त 2019, शहर के सवीना मेन रोड जैन मंदिर के सामने पीएनबी के एटीएम उखाड़ कर ले जाने की नाकाम घटना और कई अंतरराज्यीय वाहन चोरी की घटनाओ को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए सवीना थाना पुलिस ने पांच जनो को गिरफ्तार किया है। अभी भी इस मामले में चार अभियुक्तो की तलाश जारी है।
उदयपुर 22 अगस्त 2019, शहर के सवीना मेन रोड जैन मंदिर के सामने पीएनबी के एटीएम उखाड़ कर ले जाने की नाकाम घटना और कई अंतरराज्यीय वाहन चोरी की घटनाओ को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए सवीना थाना पुलिस ने पांच जनो को गिरफ्तार किया है। अभी भी इस मामले में चार अभियुक्तो की तलाश जारी है।
उल्लेखनीय है की 22 जुलाई 2019 को सवीना मेन रोड पर स्थित जैन मंदिर के सामने बिना सुरक्षा गार्ड के पीएनबी के एटीएम को रात के करीब ढाई बजे कुछ लोग आए और बोलेरो गाड़ी से एटीएम को उखाड़ कर बाहर निकाल लिया। गनीमत रही की आस पड़ौस में जाग होने से एवं पुलिस वाहन को आता देख कर एटीएम मशीन को वहीँ छोड़ कर भाग खड़े हुए। उस वक्त एटीएम में 3 लाख 46 हज़ार चार सौ रुपए मौजूद थे।
पुलिस ने घटना के बाद आस पास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जिसमे एक सफ़ेद रंग आई 20 और सफ़ेद रंग की बोलेरो का बार बार घटना स्थल पर आना जान पाया गया। उक्त वाहनों की गहनता से जांच और विभिन्न स्थानों के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्धों की गतिविधियों पर निगरानी रखी गई। दो दिन पहले मुखबिर की सूचना पर बिना नम्बर की आइसर ट्रक जो की प्रतापनगर से एकलिंगपुरा जा रही थी। उसको रोककर उसमे बैठे तीनो जनो को थाना लाकर पूछताछ की तो उसने ट्रक को खेरवाड़ा से चोरी करना और 22 जुलाई की एटीएम तोड़ने की घटना को स्वीकार किया।
जिला पुलिस अधीक्षक कैलाश चंद्र विश्नोई ने बताया की गिरफ्त में आए तीनो शातिर और उनके साथी एटीएम लूटने, ट्रक चोरी करने और इसी प्रकार की वारदाते अंजाम देने में माहिर है। यह सभी लोग हरियाणा के मेवात और आसपास के क्षेत्र के रहने वाले है और गिरोह बनाकर संगठित लूट को अंजाम देते है। इनके साथ वाहन चोरी की गैंग भी शामिल रहती है।
सवीना के थानाधिकारी संजीव स्वामी ने बताया के सवीना के पीएनबी लुट के मामले में मोहम्मद इमरान मेव पिता अली मोहम्मद मेव उम्र 24 साल निवासी बिसरू थाना पुन्हाना जिला नूह हरियाणा हाल होने ससुर आज़ाद खान के मकान अलीपुरा, कासम मेव पिता कमर खान मेव उम्र 48 साल निवासी फ़िरोज़पुर जिला नूह हरियाणा हाल निम्बाहेड़ा एवं राधेश्याम उर्फ़ देशराज जाट पिता मोहन जाट उम्र 30 साल निवासी मालीखेड़ा रेलमगरा हाल कच्ची बस्ती निम्बाहेड़ा को गिरफ्तार किया ग़या है। जबकि इस मामले में जिला नूह (हरियाणा ) के ज़ुबैर, सादिक, वसीम और इस्ताक की तलाश जारी है।
इसी प्रकार इसी गिरोह के साथ मिलकर वाहनों को चोरी की घटनाओ को अंजाम देने वाले दो अभियुक्त शाहरुख़ पिता ज़हूर खान उम्र 24 निवासी कैंची चौराहा डाक बंगला रोड निम्बाहेड़ा और अबरार उर्फ़ पिरु पिता ज़ाकिर हुसैन उम्र 22 वर्ष निवासी जामा मस्जिद नया बाजार, निम्बाहेड़ा को गिरफ्तार किया गया है।
उक्त अभियुक्तो ने ट्रको की दर्जनों चोरी की घटनाओ को अंजाम दिया है। यह गिरोह ट्रक को माल समेत चोरी करते है और उनमे भरे माल को भी औने पौने दाम में बेच डालते है। पुलिस ने इनसे कई वारदातों का खुलासा किया है। अभी भी इनसे पूछताछ जारी है। और भी कई वाहन चोरी और लूट के मामले का खुलासा हो सकता है। उक्त अभियुक्त राजस्थान एमपी में सक्रिय रहते है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal