दो दिवसीय आत्मनिर्भर भारत-2021 सेमिनार एवं प्रदर्शनी सम्पन्न

दो दिवसीय आत्मनिर्भर भारत-2021 सेमिनार एवं प्रदर्शनी सम्पन्न

एग्रोटेक ने दी स्टार्टअप संबंधी जानकारियां

 
दो दिवसीय आत्मनिर्भर भारत-2021 सेमिनार एवं प्रदर्शनी सम्पन्न
अंतिम दिन कुछ कम्पनियों ने वुर्चअल रूप में देशभर के युवाओं एवं स्टार्टअप करने वाले युवा उद्यमियों को सरकार की ओर से दी जाने वाली योजनाओं एवं सुविधाओं की जानकारियां दी ताकि उन्हें स्टार्टअप करने में किसी प्रकार की कोई परेशानी न हों।

उदयपुर। फ्रेन्ड्स एक्जीबिशन एण्ड प्रमोशन द्वारा होटल इन्दर रेजीडेन्सी में आयोजित की गई दो दिवसीय आत्मनिर्भर भारत-2021 सेमिनार एवं प्रदर्शनी का आज समापन हुआ। 

इस अवसर पर डीआरडीओ मुख्यालय डीआईआईटीएम के अतिरिक्त निदेशक वैज्ञानिक ’एफ’ संजीव कुमार ने डीआरडीओ द्वारा भारतीय सशस्त्र बलों के लिए रक्षा प्रौद्योगिकियों, प्रणालियों में डीआरडीओ के योगदान के बारे में जानकारी दी, जिसमें अत्याधुनिक डिजाइन और विकास के माध्यम से अत्याधुनिक तकनीकों का निर्माण किया गया।

उन्होंने डीआरडीओ द्वारा भारतीय उद्योगों को ट्रांसफर करने के लिए डीआरडीओ द्वारा की जाने वाली विभिन्न नीतियों और पहलों के बारे में भी जानकारी दी, जिसमें कहा गया है कि ट्रांसपोर्ट कम टेक्नोलॉजी पार्टनर (क्बच्च्)ध्प्रोडक्शन एजेंसी और 5 प्रतिशत के लिए टीओटी शुल्क को इंडस्ट्री में ट्रांसफर करना, उद्योग के लिए प्रौद्योगिकी विकास कोष (टीडीएफ) विशेष रूप से एमएसएमई और स्टार्टअप जहां उद्योग 10 करोड़ तक धन प्राप्त कर सकते हैं, जो परियोजना लागत का 90 प्रतिशत है। डीआरडीओ को दी गई भारतीय पेटेंट की मुफ्त सुविधा, डीआरडीओ परीक्षण सुविधा तक पहुंच, निर्यात समर्थन आदि की जानकारियां दी गई।

अंतिम दिन कुछ कम्पनियों ने वुर्चअल रूप में देशभर के युवाओं एवं स्टार्टअप करने वाले युवा उद्यमियों को सरकार की ओर से दी जाने वाली योजनाओं एवं सुविधाओं की जानकारियां दी ताकि उन्हें स्टार्टअप करने में किसी प्रकार की कोई परेशानी न हों।

एग्रोटेक कंपनी के निदेशक एस.के.जैन ने बताया कि स्टार्टअप कर रहे युवाओं को अपनी कंपनी प्रारम्भ करने के लिये किन-किन परेशानियों का समाधान निकालने हेतु अनेक जानकारियां साझाा की। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर बैंकों से ऋण, सब्सिडी की जानकारी के अलावा बकरी एवं मुर्गी पालन, बायोगैस जैसे कारोबार को शुरू करने की जानकारी दी।

फ्रेन्ड्स एक्जीबिशन के निदेशक एम.एम.भास्कर ने बताया कि दो दिन तक चली इस प्रदर्शनी में उदयपुर ही नहीं वरन् देश भर के लोगों ने भाग लेकर अपनी जानकारी एवं सुझाव साझा किये। इस प्रदर्शनी को लेकर एक प्रोजेक्ट तैयार कर केन्द्र सरकार को भेजा जायेगा। 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal