आगज़नी और तोड़फोड़ के बाद नाबालिग लड़की के अपहरण का प्रयास
उदयपुर 26 दिसंबर 2025। शहर में बीती रात सनसनीखेज वारदात सामने आई, जहां चार हमलावरों ने एक घर में आग लगा दी, बाइक जला दी और बरामदे में रखी सीमेंट की चादरें तोड़ दीं। इस दौरान आरोपियों ने 17 वर्षीय नाबालिग लड़की को जबरन उठाने की कोशिश भी की, लेकिन आसपास के लोगों के जागने पर वे मौके से फरार हो गए।
घटना बीती रात करीब 11 बजे नाई थाना क्षेत्र के पई गांव की है। बताया गया कि उस समय पति-पत्नी और उनकी दो बेटियां घर में सो रही थीं। अचानक आग लगने और शोर होने पर परिवार की नींद खुली। घर जलता देख सभी जान बचाकर बाहर भागने लगे। इसी दौरान हमलावरों ने उनकी 17 वर्षीय बेटी को जबरन उठाने का प्रयास किया, लेकिन लोगों के मौके पर पहुंचते ही आरोपी भाग निकले। उसी समय गश्त कर रही पुलिस की गाड़ी भी मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली।
घटना के बाद पीड़ित परिवार इधर-उधर अपने रिश्तेदारों और परिचितों के घर जाकर रात गुजारने को मजबूर हुआ। हादसे में केलुपोश मकान पूरी तरह जलकर राख हो गया। घर में रखा बिस्तर, कपड़े और रसोई का सारा सामान जल गया।
पीड़ित ने नाई थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़ित का कहना है कि हमले के समय वह, उसकी पत्नी और दोनों बेटियां घर में सो रही थीं। अचानक आवाज आई और नींद खुलने पर घर जलता दिखा। सभी बाहर भागे तो बदमाशों ने छोटी बेटी को उठाकर ले जाने की कोशिश की, लेकिन वे सफल नहीं हो सके। पीड़ित ने बताया कि वह आरोपियों को पहचानता है और परिवार को जान का खतरा है।
थानाधिकारी देवीलाल के अनुसार पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है और मामले की जांच की जा रही है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal
