आर.के.मॉल में हुई आकर्षक साज सज्जा


आर.के.मॉल में हुई आकर्षक साज सज्जा

दीपावली के त्यौहार पर पंचवटी स्थित आर.के.मॉल में पर्यटकों एवं शहर की जनता के लिए आकर्षक साज-सज्जा की गई। मॉल के निदेशक राजू कोठारी ने बताया कि इस अवसर पर ज़री शोरूम को इस प्रकार से सुसज्जित किया गया कि वह दूर से ही जनता को आकर्षित कर रहा था।

 

आर.के.मॉल में हुई आकर्षक साज सज्जा

दीपावली के त्यौहार पर पंचवटी स्थित आर.के.मॉल में पर्यटकों एवं शहर की जनता के लिए आकर्षक साज-सज्जा की गई। मॉल के निदेशक राजू कोठारी ने बताया कि इस अवसर पर ज़री शोरूम को इस प्रकार से सुसज्जित किया गया कि वह दूर से ही जनता को आकर्षित कर रहा था।

दीपावली के अवसर पर जनता के लिए ओएमजी में विशेष व्यंजनों के साथ पर्यटकों का स्वागत किया गया। उन्होंने बताया कि वेस्टसाईड शोरूम में दीपावली के अवसर पर घर में साज-सज्जा हेतु काम आने वाले उत्पाद दीये, फ्लावर पॉट, फ्लावरमग, मेटिंग,फ्लोरिंग फ्लावर, परफ्यूम, होम फर्नीश्ंिाग, कीचन अपलायन्सेस, जूते,चप्पल सहित अनेक प्रकार के उत्पाद की विभिन्न वैरायटियंा सहित आईएनसी 5, 109 एफ,फ्यूजन बीट शोरूम में पश्चिम संस्कृति के आधुनिक डिजाईन युक्त कपड़े, ज़री शोरूम पर शादी-ब्याह को लेकर नवीन डिजाईनों की साडिय़ों पर 15 प्रतिशत विशेष छूट दी जा रही है।

आर.के.मॉल में हुई आकर्षक साज सज्जा

उन्होंने बताया कि मॉल में फेम इंडिया कम्पनी की ओर से सभी प्रकार की पार्टीज के लिये उपयोगी रजवाड़ा कलेक्शन की विशाल रेंज उपलब्ध है। चौदह वर्ष तक के बच्चों के लिए लिलीपुट किड्स वियर की व्यापक रेंज पर विशेष दूट दी जा रही है। मॉल में संचालित ओएमजी फूड कोर्ट में गुणवत्ता युक्त मल्टी कूजि़न फूड और विशेष रूप से हर प्रकार का खाना थाली में उपलब्ध है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags