‘मुम्बई किसकी है’ फिल्म के ऑडिशन 7 जुलाई को


‘मुम्बई किसकी है’ फिल्म के ऑडिशन 7 जुलाई को

बन्ना फिल्म प्रोडक्शन प्रा. लि. एवं विमल फिल्म प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनने वाली फिल्म ‘मुम्बई किसकी है’ के लिए कलाकारों का चयन आगामी 7 जुलाई को आर. के. मॉल में किया जाएगा। यह जानकारी सोमवार को आयोजित प्रेसवार्ता में मूलत: आकोला गढ़ (चित्तौड़) हाल उदयपुर निवासी युवा निर्माता हेमेन्द्रसिंह सौलंकी एवं बॉलीवुड की मुम्बई शूटर एवं बवंडर फिल्म के निर्माता बाबू भट्ट ने संयुक्त रूप से दी।

The post

 

‘मुम्बई किसकी है’ फिल्म के ऑडिशन 7 जुलाई को

बन्ना फिल्म प्रोडक्शन प्रा. लि. एवं विमल फिल्म प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनने वाली फिल्म ‘मुम्बई किसकी है’ के लिए कलाकारों का चयन आगामी 7 जुलाई को आर. के. मॉल में किया जाएगा। यह जानकारी सोमवार को आयोजित प्रेसवार्ता में मूलत: आकोला गढ़ (चित्तौड़) हाल उदयपुर निवासी युवा निर्माता हेमेन्द्रसिंह सौलंकी एवं बॉलीवुड की मुम्बई शूटर एवं बवंडर फिल्म के निर्माता बाबू भट्ट ने संयुक्त रूप से दी।

हेमेन्द्रसिंह सौलंकी ने बताया कि आर. के. मॉल में रविवार 7 जुलाई को प्रात: 9 से शाम 7 बजे तक ऑडिशन होंगे। ऑडिशन में अशोका, दिल विल प्यार व्यार, हासिल, कृष्णा, शागीर्द आदि फिल्मों में काम कर चुकी बॉलीवुड अभिनेत्री रिशिता भट्ट तथा मॉडल्स कलाकारों का चयन करेंगी।

ऑडिशन में चुने जाने वाले उदयपुर के 60-70 कलाकारों को फिल्म में काम करने का मौका मिलेगा। फिल्म की शूटिंग अगस्त माह में प्रारंभ होगी। यह शूटिंग उदयपुर, औरंगाबाद एवं मुम्बई में होगी। फिल्म में सुनील शेट्ठी एवं भारतीय मूल की आस्ट्रेलियन अभिनेत्री सिंथिया मुख्य भूमिका में नजर आयेंगे और साथ ही नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के कई कलाकार इसमें लिए जा रहे हैं। फिल्म में 6 गाने हैं जिन्हें शान, अल्का याग्निक, उदित नारायण, कुमार शानू,  साधना सरगम, मधुश्री, ममता शर्मा, जावेदी अली, रीतू पाठक ने गाया है। फिल्म के लेखक मोहन आजाद है। संगीत निर्देशन आदित्य ने जबकि लिरिक्स अनवर सागर ने दिया है।

बाबू भट्ट ने बताया कि पॉलिटिशियन, भाईगिरी और क्षेत्रवाद के आधार पर 110 करोड़ जनता के लिए नई प्रेरणा देने वाली यह फिल्म बनने जा रही है। हर किसी के दिल में पांच सौ साल से सबसे बड़ा सवाल उठता है कि आखिर ये मुम्बई किसकी है। मराठियों की, गुजरातियों की, मुसलमानों की, अंग्रेजों की या फिर पुलिस और गुण्डों की। हर किसी आम नागरिक की आत्मा से यही सवाल निकलता है कि ये मुम्बई किसकी है। जब भी हर किसी की सत्ता आती है तो इस शहर का नाम क्यों बदला जाता है। इन सारे सवालों का जवाब निर्माता हेमेन्द्रसिंह सौलंकी, अनिता विमल और निर्देशक बाबू भट्ट इस फिल्म के जरिए पर्दे पर ला रहे हैं। फिल्म में हेमेन्द्रसिंह सौलंकी भी विशेष भूमिका निभायेंगे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags