प्रमाण्य-9 : भारतीय सेना हमारा अभिमान” सैनिक सम्मान समारोह में उमड़ा राष्ट्रप्रेम का सैलाब

“देशभक्ति और सैनिक सम्मान का भव्य संगम उदयपुर में”

 | 

उदयपुर 15 जनवरी 2026-  “भारतीय सैनिकों के नाम, समाज की ओर से एक कृतज्ञ प्रणाम” की ओजस्वी भावना के साथ हवेली परिवार राजस्थान द्वारा आयोजित “प्रमाण्य-9 : भारतीय सेना हमारा अभिमान” सैनिक सम्मान समारोह आरसीए सभागार में भव्य व ऐतिहासिक रूप से संपन्न हुआ। भारतीय सेना दिवस के अवसर पर आयोजित यह समारोह देशभक्ति, सम्मान और संस्कारों का सशक्त उत्सव बनकर उभरा।

UDAIPUR

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल एन.के. सिंह (से.नि.) सहित विशिष्ट अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ। इसके पश्चात देशभक्ति गीत, योग प्रदर्शन, वीर सैनिकों का सम्मान तथा प्रेरक संबोधनों ने वातावरण को राष्ट्रप्रेम से सराबोर कर दिया। सांस्कृतिक संयोजिका प्रियंका व्यास के निर्देशन में राजस्थानी लोक नृत्य, कथक, आधुनिक नृत्य, संगीतमय प्रस्तुतियाँ, कवि आयुष अरोड़ा की ओजपूर्ण कविता और दिया श्रीमाली का तिरंगे को समर्पित नृत्य विशेष आकर्षण रहे। लेफ्टिनेंट जनरल एन.के. सिंह सहित वक्ताओं ने अपने उद्बोधनों में सैनिकों के त्याग, अनुशासन और राष्ट्र के प्रति समर्पण को रेखांकित किया।

समारोह में प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि, शिक्षाविद, पूर्व सैनिक, युवा वर्ग व आमजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। मंच संचालन आरजे काव्य ने किया। अंत में आयोजकों ने सभी अतिथियों व सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। यह आयोजन समाज की ओर से भारतीय सेना के प्रति कृतज्ञता की अमिट स्मृति बन गया।

#IndianArmy #SoldierTribute #Pramanya9 #UdaipurEvents #RajasthanCulture #Patriotism #IndianArmyDay #CulturalCelebration #VeteranRespect #IndianPride #UdaipurNews #RajasthanEvents #RajasthaniDance #YouthForIndia

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal