ऑटोमोबाइल व्यवसायी ने की आत्महत्या
उदयपुर 13 जुलाई 2019, एक ज़माने में बजाज कंपनी के स्कूटर, फिएट कार के डीलर गणेश ऑटोमोबाइल के मालिक 65 वर्षीय कमल गर्ग पिता विरदीचंद्र गर्ग ने अपने बेदला के प्रियदर्शनी नगर स्थित घर में फांसी का फंदा लगाकर गुरुवार रात आत्महत्या कर ली। मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमे उसने किसी को ज़िम्मेदार नहीं मानते हुए व्यापार ने घाटा और आर्थिक कानूनी मामलो में परेशान होने की बात लिखी है।
उदयपुर 13 जुलाई 2019, एक ज़माने में बजाज कंपनी के स्कूटर, फिएट कार के डीलर गणेश ऑटोमोबाइल के मालिक 65 वर्षीय कमल गर्ग पिता विरदीचंद्र गर्ग ने अपने बेदला के प्रियदर्शनी नगर स्थित घर में फांसी का फंदा लगाकर गुरुवार रात आत्महत्या कर ली। मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमे उसने किसी को ज़िम्मेदार नहीं मानते हुए व्यापार ने घाटा और आर्थिक कानूनी मामलो में परेशान होने की बात लिखी है।
उल्लेखनीय है की कमल गर्ग के पास शहर में दो तीन ऑटोमोबाइल शोरूम थे। लेकिन उन पर काफी पैसा उधार था। चेक अनादरण के भी दो प्रकरण चल रहे थे। वजहों से वे पिछले कुछ समय से काफी परेशान थे।
पुलिस ने कमल गर्ग के शव को एमबी अस्पताल पहुंचाकर मुर्दाघर में रखवाया जहाँ शव का पोस्टमार्टम कर परिजनो को सौप दिया गया है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal