geetanjali-udaipurtimes

फतेह स्कूल के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से ऑटो ड्राइवर की मौत

तेज रफ्तार कार ने पीछे से ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी
 | 

उदयपुर 23 दिसंबर 2025। शहर के फतह स्कूल के बाहर एक अज्ञात वाहन ने ऑटो को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे ऑटो का आगे का फ्रंट कांच टूटकर ऑटो चालक के गले पर लग गया, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया, लोगो ने ऑटो चालक को वाहन से MB हॉस्पिटल पहुंचाया जहां उपचार के दौरान ऑटो चालक अमजद की मौत हो गई। 

जानकारी के अनुसार ऑटो चालक हनुमान जी मंदिर के बाहर से ऑटो लेकर गुजर रहा था तभी तेज रफ्तार कार ने पीछे से ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। युवक अजमल खांजीपीर गोसिया कॉलोनी निवासी बताया जा रहा है। 

फिलहाल सूरजपोल थाना पुलिस ने मामले की जांच ने जुट गई है। परिजनों को पोस्टमार्टम करने के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है।