चिता जले उससे पहले अपनी चेतना को जाग्रत कर लो – साधवी श्रुत पुर्णा श्री
तपागच्छ की उद्गम स्थली में परम पूज्य वल्लभसूरी जी समुदाय वर्तनी साधवी श्रुत पूर्णा श्री जी आदि ठाणा का आयड़ तीर्थ में धूम धाम से वर्षा वास के लिए मंगल प्रवेश हुआ ।
तपागच्छ की उद्गम स्थली में परम पूज्य वल्लभसूरी जी समुदाय वर्तनी साधवी श्रुत पूर्णा श्री जी आदि ठाणा का आयड़ तीर्थ में धूम धाम से वर्षा वास के लिए मंगल प्रवेश हुआ ।
महासभा के मंत्री कुलदीप नाहर ने बताया कि सकल संघ के साथ धूलकोट शताब्दी मंदिर से शोभा यात्रा हाथी, घोडे, बेण्ड बाजे के साथ प्रातः 8.30 बजे प्रारम्भ हुई इसमें साधवी श्रुत पूर्णा श्री जी आदि ठाणा एवं श्रावक-श्रविकाएं सभी शोभायात्रा के रूप में आयड मंदिर की तरफ प्रस्थान किया । रास्ते में साधवी जी का जगह जगह गाउली बनाकर स्वागत किया गया । पूरे मार्ग में स्वागत द्वार लगाये गये ।
इसके पश्चात् आयड तीर्थ पहुंचने पर आयड भक्ति मंडल की महिलाओं ने कलश वदाकर साधवी जी की आगवानी की । इसके पश्चात् दर्शन वन्दन कर धर्मसभा हुई । कार्यक्रम के अध्यक्ष समाज रत्न किरणमल जी सावत सुखा थे व अतिथी भीण्डर श्री संघ के अध्यक्ष मनोज जी जैन, राज लौढ़ा, मनोहर सिंह नलवाया, गेहरी लाल पोरवाल, श्री संघ के अध्यक्ष डॉ. शैलेन्द्र हिरण एवं दिल्ली से पधारे प्रधान सत्येन्द्र जी जैन थे । प्रवेश में भीण्डर, नीमच, बीकानेर, जोधपुर, प्रतापगढ़ आदि अनेक स्थानों से गुरूभक्त यहां पधारें ।
अपने प्रवचन में साध्वी श्रुत पूर्णा श्री जी ने बताया कि महासभा को स्वर्णिम अवसर पूण्योदय से प्राप्त हुआ है। समय अनमोल है समय के पांप नहीं पंख हुआ करते है। जो व्यक्ति समय की कीमत समझता है समय भी उसकी कीमत रखता है । हमें जो मनुष्य जन्म का समय प्राप्त हुआ है। उसे सार्थक करना है। चिता जले इससे पहले अपनी चेतना को जाग्रत करना है। अस्थिया बिखरने से पहले प्रभु की प्रति आस्था जगा लेना जीवन को अनर्थ होने से बचा सकता है। इस चातुर्मास में जीवन जीने की कला सिखने को मिलेगी ।इस अवसर का अधिक से अधिक लाभ उठावें।
महासभा के अध्यक्ष तेजसिंह बोल्या ने पधारे हुए सभी महानुभावों का स्वागत किया । कार्यक्रम का संचालन जोधपुर से पधारी एडवोकेट मंजु सिंघवी व चातुर्मास संयोजक प्रताप चेलावत ने किया । इस अवसर पर सह सहयोजक सतीश जी कच्छारा, भोपाल सिंह दलाल, सुशील बांठीया, भोजराज लोढ़ा, चतर पामेचा, तेजसिंह नागोरी, संजय खाब्या, रवी देरासरीया, चन्दर सिंह सुराणा, गजेन्द्र नाहटा, आदि उपस्थित थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal