अखिल भारतीय निबन्ध लेखन का पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न


अखिल भारतीय निबन्ध लेखन का पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न

श्री राम चन्द्र मिशन, उदयपुर केन्द्र द्वारा संयुक्त राष्ट्र संघ सूचना केंद्र, भारत एवं भूटान - यूएनआईसी के संयुक्त तत्वावधान में स्कूल एवं कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए अखिल भारतीय निबन्ध लेखन मे चयनित विद्यार्थियों एवं शिक्षण संस्थाओं को आज मात्स्यकि महाविद्यालय मे आयोजित समारोह मे पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गया।

 
अखिल भारतीय निबन्ध लेखन का पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न

श्री राम चन्द्र मिशन, उदयपुर केन्द्र द्वारा संयुक्त राष्ट्र संघ सूचना केंद्र, भारत एवं भूटान – यूएनआईसी के संयुक्त तत्वावधान में स्कूल एवं कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए अखिल भारतीय निबन्ध लेखन मे चयनित विद्यार्थियों एवं शिक्षण संस्थाओं को आज मात्स्यकि महाविद्यालय मे आयोजित समारोह मे पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गया।

यह समारोह मात्स्यकि महाविद्यालय की नैतिक शिक्षा फोरम के संयुक्त तत्वावधान मे आयोजित किया गया।

श्री राम चन्द्र मिशन, उदयपुर केन्द्र के प्रभारी ड़ॉ. राकेष दशोरा ने बताया कि वर्ष 2013 का निबन्ध लेखन कार्यक्रम उदयपुर के विभिन्न 24 स्कूल एवं कॉलेजों मे जूनियर व सीनियर लेवल पर आयोजित किया गया था जिसमे कुल 475 विद्यार्थियों ने भाग लिया था।

अखिल भारतीय निबन्ध लेखन का पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न

ड़ॉ. दशोरा ने बताया कि इनमे से 24 विद्यार्थियों के निबन्धों का चयन राष्ट्रीय / राज्य स्तर पर हुआ है तथा गृह विज्ञान महाविद्यालय की छात्रा अंजली वर्मा को राज्य स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त होने पर प्रशस्ति पत्र व रजत पदक प्रदान किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथी मात्स्यकि महाविद्यालय के अधिष्ठाता ड़ॉ. विमल शर्मा ने पुरस्कृत विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि आज कल बच्चों मे धैर्य, सहिष्णुता, आज्ञाकारिता, परिश्रमशीलता इत्यादि जीवन मूल्यों की नितांत कमी देखी जाती है और अभिभावक व शिक्षक विद्यार्थियों को आध्यात्मिकता व धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दे कर सफलता की राह दिखा सकते हैं।

कार्यक्रम के अध्यक्ष राम चंद्र खराड़ी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर, प्रतापगढ़ ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि जाति, धर्म, वर्ग, सम्प्रदाय, पन्थ इत्यादि मनुष्य को बांटते हैं जबकि आध्यात्मिकता भाग्वतगीता के मूल वाक्य- वासुदेव कुटम्बकम् के अनुसार सम्पूर्ण विश्व के मानव जगत को एक ही परिवार का सदस्य मानती है।

कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथी मुकेश कलाल, एसडीएम, वल्लभनगर ने जीवन मे आध्यात्मिकता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए राम चन्द्र मिशन में की जाने वाली साधना के सोपानों की व्याख्या की। उन्होंने बताया कि किस प्रकार जीवन मे भौतिक एवं आध्यात्मिक दोनो पक्षों का समान महत्व है।

मात्स्यकि महाविद्यालय की नैतिक शिक्षा फोरम के संयोजक ड़ॉ सुबोध शर्मा ने फोरम की गतिविधियों की जानकारी दी। समारोह मे गृह विज्ञान महाविद्यालय एवं स्टेनवर्ड़ सै. स्कूल व राष्ट्र भारती अकेड़मी के 3-3 विद्याथियों एवं डेयरी व खाद्य विज्ञान महाविद्यालय, गुरूनानक कन्या महाविद्यालय, श्री राम सी.सै. स्कूल, एल. सोल्जर्स सै. स्कूल, हैप्पी होम स्कूल तथा केंद्रीय विद्यालय, प्रतापनगर के 3-3 विद्याथियों को पुरस्कृत किया गया।

पुरस्कृत विद्यार्थियों ने भी इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किये। समारोह में महाविद्यालय स्तर पर 08 विद्यार्थियों एवं विद्यालय स्तर पर 15 विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। इसी कड़ी मे उल्लेखनीय सहयोग करने वाली 07 संस्थाओं को भी सम्मानित किया गया।

आभा सिरसीकर ने कार्यक्रम का संचालन किया व धन्यवाद ज्ञापन मोहन बोराणा ने दिया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags