गिट्स में 200 प्रतिभावान विद्यार्थियों को अवार्ड व प्रमाण पत्र
गीतांजली इंस्टीट्युट ऑफ टेक्नीकल स्टेडीज उदयपुर के तत्वाधान में बुधवार कों आर सी ए सभागार भवन उदयपुर मे मेघावी छात्र सम्मान समारोंह आयोजित किया गया। इस समारोह मे जिलें भर सें 22 प्रमुख विद्यालयो के 200 प्रतिभावान विद्यार्थियों को अवार्ड व प्रमाण पत्र सें सम्मानित किया गया।

गीतांजली इंस्टीट्युट ऑफ टेक्नीकल स्टेडीज उदयपुर के तत्वाधान में बुधवार कों आर सी ए सभागार भवन उदयपुर मे मेघावी छात्र सम्मान समारोंह आयोजित किया गया। इस समारोह मे जिलें भर सें 22 प्रमुख विद्यालयो के 200 प्रतिभावान विद्यार्थियों को अवार्ड व प्रमाण पत्र सें सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन प्रोफेसर मोहित माथुर एवं प्रोफेसर सौरभ पोरवाल ने किया। कार्यक्रम का आयोजन सांस्कृतिक, शैक्षणिक एवं खेलकुद में प्रतिभावान छात्र छात्राओ कों प्रोत्सहित करने हेतु गिट्स उदयपुर द्वारा आयोजित किया गया। समारोह के प्रारम्भ में गिट्स के डायरेक्टर डॉक्टर प्रोफेसर के एन सेठ ने स्वागत उदबोधन में कहा कि गीतांजली ग्रुप के कई प्रतिष्ठान है। उसमे से मुख्य खनिज, ग्रेनाइट के साथ कई और विभागों मे गीतांजली का नाम प्रख्यात है। उन्होने बताया कि आज के युग मे साइंस के बिना जीवन अकल्पनीय है, आज दुनिया मे साइ्रंस ने हर काम को सरल बनाने का काम किया है। साथ ही उन्होने बताया कि 12वीं के कक्षा के पश्चात् साइसं विषय के छात्रो के लिए गींताजली नें मेडिकल, इन्जीनियरीगं व मेनेजमेंट से सम्बधिंत शिक्षा संस्थानों कों प्राथमिकता दी है । प्रोफेसर के एन सेठ ने बताया कि इस कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उद्देश्य उन प्रतिभावान छात्र छात्राओ को प्रोत्साहित करना है जों विभिन्न क्षेत्रों मे उत्कृष्ट है।
कार्यक्रम मे मुख्य अतिथी नगर निगम आयुक्त सिद्धार्थ सिहाग ने शिरकत करते हुऐ उपस्थित विद्यार्थियो को किसी भी एक मनचाहे फील्ड मे केन्द्रित रहने को कहा। उन्होने गीतांजली परिवार कि सराहना करते हुऐ कहा कि शैक्षणिक योग्यता को तों सभी सम्मान देते है लेकिन खेंलकुद एंव सास्कृतिक सम्मान उल्लेखनीय है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथी प्रोफेसर पीके जैन एफ एम एस, ने उपस्थित छात्रो को अपने जीवन मे ऊंचाइयों पर जाने को कहा तथा कहा कि अपने परिवार के साथ साथ अपने जिले व देश का नाम भी रोशन करें ।विशिष्ट अतिथी विष्णु प्रकाश पानेरी डिप्टी डायरेक्टर शिक्षा विभाग, ने सम्बोधित करते हुऐ कहा कि रोजगार के लिए देंश मे आज विभिन्न परिवर्तन किये है। अगर हम अच्छे कॉलेंज मे प्रवेंश लेते है तो हम अपने जीवन मे बहुत ऊंचाइयों पर जाते है। सफलता हमारी कदम चुमेगी। हमेंशा कैरियर के शुरूआती दौर मे अच्छें परिणाम मिलनें से तथा प्रतिभावान छात्र-छात्राओ को किसी मचं पर सम्मान करने से उनका होसला बढता है। समारोह के अतं मे प्रोफेसर राजीव माथुर ने सभी उत्कृष्ट विद्यार्थीयो को बधाई देते हुऐ कहा कि युवा विद्यार्थी आज राष्ट्र निर्माण का प्रतीक है। कार्यक्रम मे विभिन्न छात्र छात्रो जिसमे विट्टी इन्टरनेंशनल स्कुल की मान्या हांडा, गुरूनानक स्कुल की छात्रा हितांषी व हिमांषी तथा विद्याभवन स्कूल की रिमी सेन ने सास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तूत कर सब का मन मोह लिया। कार्यक्रम का आयोजन प्रोफेसर मोहित माथुर एवं प्रोफेसर सौरभ पोरवाल ने किया । कार्यक्रम मे गीतांजली इंस्टीटयुट के प्रोफेसर के एन सैठ, सेक्रेटरी बी. एल जागींड , प्रोफेसर जितेन्द्र चारण, प्रोफेसर रौनक श्रीमाल मुकेंश चौधरी, चितंल पटेल उपस्थित थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal
