मिशन स्नेक फैक्ट के तहत जागरूकता अभियान
वाइल्ड एंड स्ट्रीट एनिमल रेस्क्यू सोसाइटी सर्प दंश से अंधविश्वास से होने वाले मौतो को रोकने के लिए "मिशन स्नेक फैक्ट" (Mission Snake Fact) बनाया है। इसके माध्यम से सोसाइटी अब गाँवो में अवेर्नेस कार्यक्रम चलाएगी। सोसाइटी के पदम सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में राठौर ने बताया कि सोसाइटी ने पिछले सालो से उदयपुर और इसके आसपास के गाँवो में साँपो के रेस्क्यू के दौरान हमने महसूस किया कि सर्पदंश के मामलों में लोग झाड़फूंक, जादु टोना, तांत्रिक औऱ ओझा की मदद लेते है परिणामवरूप मरीज की मौत हो जाती है।
वाइल्ड एंड स्ट्रीट एनिमल रेस्क्यू सोसाइटी सर्प दंश से अंधविश्वास से होने वाले मौतो को रोकने के लिए “मिशन स्नेक फैक्ट” (Mission Snake Fact) बनाया है। इसके माध्यम से सोसाइटी अब गाँवो में अवेर्नेस कार्यक्रम चलाएगी।
सोसाइटी के पदम सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में राठौर ने बताया कि सोसाइटी ने पिछले सालो से उदयपुर और इसके आसपास के गाँवो में साँपो के रेस्क्यू के दौरान हमने महसूस किया कि सर्पदंश के मामलों में लोग झाड़फूंक, जादु टोना, तांत्रिक औऱ ओझा की मदद लेते है परिणामवरूप मरीज की मौत हो जाती है।
सर्पदंश के कई मामलो में इंसान केवल इसलिए बच जाता है क्योंकि साँप जहरीला नही होता है, तब सबसे ज्यादा अंधविश्वास को बढ़ावा मिल जाता है क्योंकि हमारे ग्रामीण भाई बड़े आस्थावान होते है इसी कमजोरी का फायदा तांत्रिक लोग उठाते है। सर्पदंश होने पर बिना किसी देरी के मरीज को सीधा हॉस्पिटल ले जाना चाहिए तभी मरीज के बचने की संभावना बढ़ सकती है।
राजस्थान में साँपो की केवल 4 प्रजातियां ही ज़हरीली होती है जो कि कोबरा, करैत, रसैल वाईपर और सॉ स्केल वाईपर है जिनके काटने पर मोत हो सकती है। बाकी सारे साँप बिना जहर के होते है।
लोगो मे जागरूकता लाने के लिए औऱ अंधविश्वास को दूर करने के लिए गांव गांव में ये अभियान चलाया जाएगा ताकि लोगो में साँपो के बारे में फ़ैली भ्रातियो को दूर किया जा सके साँप किस तरह से किसानों की अप्रत्यक्ष रूप से मदद करता है और प्रकृति और कृषि में साँप की भूमिका औऱ महत्व के बारे में जानकारी दी जा सके। ग्रामीण लोगो को बताया जाएगा कि साँप के काटने पर हॉस्पिटल दूर होंने की स्थिती में किस तरह की प्राथमिक चिकित्सा दे जिससे हॉस्पिटल जाने तक मरीज के बचने की संभावना बढ़ जाये। इस मिशन का उपदेश साँपो और दूसरे वन्यजीवों के बारे में ग्रामीणों को समुचित जानकारी उपलब्ध करवाना है।
सोसाइटी के प्रवीण सिंह, सुरेश सोलंकी, अरविंद सिंह, गुंजन पंचोली, सूरज राठौर, पुरषोत्तम वैष्णव, गजेंद्र वैष्णव, नरेश वैष्णव, रियाज़ खान, हर्षवर्धन, शेलेन्द्र सिंह, नवीन गहलोत, मयंक कुमावत, सतीश गारू, पिंटू गर्ग, हीरालाल, राहुल वैष्णव, गोपाल सैनी, सरोज राठौर, संतोष राठौड़, निर्मला सेनी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन सुरेश सोलंकी ने किया आभार प्रवीण सिंह राठौड़ ने व्यक्त किया अरविंद सिंह ,गुंजन पंचोली, सरोज राठौर और संतोष राठोर ने विचार रखे और धन्यवाद नरेश वैष्णव ने दिया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal