गिट्स के छात्रों ने निकाली जागरूकता रैली


गिट्स के छात्रों ने निकाली जागरूकता रैली 

गिट्स के नवान्तुक विद्यार्थियों द्वारा एन.सी.सी. व एन.एस.एस. के बैनर तले जागरूकता रैली निकालकर समाज को दिया संदेश
 
GITS

गीतांजली इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्निकल स्टडीज डबोक उदयपुर के नवान्तुक अभियांत्रिकी एवं प्रबन्धन संकाय के विद्यार्थियों द्वारा एन.सी.सी. व एन.एस.एस. तले डबोक ग्राम स्थित भीलों की बस्ती में विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर जागरूकता रैली निकालकर समाज को संदेश दिया।

संस्थान के निदेशक डाॅ. विकास मिश्र ने बताया कि आज के समय में विभिन्न सामाजिक एवं वैश्विक मुद्दे जैसे नशा, अशिक्षा, जलवायु परिवर्तन से जनजीवन पर प्रभाव तथा जलवायु परिवर्तन के कारक जैसे गम्भीर मुद्दे हैं जिनका हल बहुत जरूरी हैं। तभी हम सभी एक अच्छे संस्कारी संसार का निर्माण कर पायेंगे तथा आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ पानी, स्वच्छ हवा, शिक्षा एवं सभ्य समाज दे पायेंगे। यह तभी सम्भव हैं जब आप लोगों को पेड लगाने के लिए जागरूक करें, जल संरक्षण, नशा मुक्त समाज एवं अन्य सामाजिक तथा सांसारिक बुराइयों से समाज को अवगत कराते हुए इनसे दूर रखें। इन्हीं सब मुद्दों के प्रति समाज के लोगों को जागरूक करने के लिए इस रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में छात्र-छात्राओं ने ‘‘नशा नरक का द्वार है’’, ‘‘जल है तो कल है’’, ‘‘बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं’’ तथा ‘‘पेड लगाओं पेड बचाओं’’ जैसे नारे लगाकर ग्रामीणों को जागरूक किया।

प्राचार्य गीतांजली काॅलेज ऑफ़ साईंस एण्ड काॅमर्स डाॅ. राधा चौधरी के अनुसार इस रैली का शुभारम्भ संस्थान के निदेशक डाॅ विकास मिश्र, निदेशक आई.क्यू.ए.सी. डाॅ. सुधाकर जिंदल तथा वित्त नियंत्रक बी.एल. जांगिड़ द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस रैली का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियोें में शुरू से ही समाज के प्रति सेवा भाव तथा सामाजिक जिम्मेदारी के प्रति सचेत करना था। इस अवसर पर एम.बी.ए. विभागाध्यक्ष डाॅ. हर्षिता श्रीमाली, एन.सी.सी. अधिकारी चिन्तल पटेल एवं बेसिक सांईस विभागाध्यक्ष डाॅ. विशाल जैन आदि ने उपस्थित होकर छात्र छात्राओं का उत्साह वर्धन किया।    
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal