विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता रैली निकाली
विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता रैली निकाली
विश्व एड्स दिवस पर किशनपोल पुलिस चौकी में गीतांजली डेन्टल रिसर्च इन्स्टीट्यूट के जन स्वास्थ्य दन्त चिकित्सा विभाग द्वारा लोगों में एड्स की बिमारी से बचने के लिए एवं जागरुकता लाने के लिए विद्यार्थियों द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया एवं निःशुल्क दन्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस चिकित्सा शिविर में 105 लोग लाभान्वित हुए।
गीतांजली डेन्टल रिसर्च इन्स्टीट्यूट के प्रिंसिपल डॉ निखिल वर्मा ने बताया कि जन स्वास्थ्य दन्त चिकित्सा विभाग की मुख्य डॉ गौरी विकास प्रसाद की टीम ने चिकित्सा शिविर में सेवाएं प्रदान की जिसमें किषनपोेल चौकी प्रभारी तेजसिंह एवं पार्शद राशिद खान उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त खांजीपीर माध्यमिक विद्यालय में इसी टीम द्वारा एड्स से सम्बन्धित जानकारी देने के लिए नाटक प्रस्तुत किया गया। और 12 से 2 बजे के बीच गीतांजली मेडिसिटी कैंपस एवं सेक्टर-4 में रैली का आयोजन किया गया जिसमें डेन्टल के विद्यार्थियों ने एड्स से सम्बन्धित जानकारी दी।
अर्न्तराष्ट्रीय एड्स दिवस पर गीतांजली कालेज एवं स्कूल ऑफ नर्सिंग के कम्युनिटी हेल्थ नर्सिंग विभाग के तत्वाधान में नर्सिंग छात्र-छात्राओं ने साकरोदा गाँव में रैली निकाल कर एड्स मुक्त उदयपुर, एड्स मुक्त राजस्थान का जन संदेष दिया।
रैली, श्री योगेष्वरपुरी गोस्वामी प्रिंसिपल गीतांजली कालेज ऑफ नर्सिंग, श्री गजेन्द्र जैन प्रिंसिपल, गीतांजली स्कूल ऑफ नर्सिंग एवं सभी स्टाफ द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना की गई।
रैली में जी.एन.एम एव बी.एस.सी नर्सिंग प्रथम वर्ष के 200 नर्सिंग छात्र-छात्राओं ने रैली में शिरकत की जिसमें छात्र-छात्राएं एड्स जागरूकता सम्बन्धी नारे लगाते हुए चलते रहे तथा नुक्कड नाटकों के माध्यम से एड्स की रोकथाम एवं उसके बचाव के बारे में कम्युनिटी अवेयरनेस का संदेष आमजन को पहुँचाया।
विश्व एड्स गिवस के मौके पर एनसीसी कैडेट्स ने भी जागरूकता रैली निकाल कर आमजन को जागरूकता संदेश दिया। रैली में एनसीसी की तीनों विंग्स (आर्मी, एयर व नेवी) के लगभग 200 कैडेट्स ने भाग लिया। एनसीसी के कैप्टेन रामचंद्र ने बताया की विभिन्न कार्यक्रमो के आयोजन के द्वारा एनसीसी समाज में जागरूकता फैलाने का कार्य समय-समय पर करती है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal