समाज में मानसिक रोगों सम्बंधित जागरुकता अनिवार्यः जेपी अग्रवाल
गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के मनोरोग विभाग द्वारा 41वां वार्शिक इंडियन साइकियाट्रिक सोसाइटी नोर्थ जोन 2016 सम्मेलन का उद्घाटन समारोह 22 अक्टूबर 2016 को गीतांजली सभागार में आयोजित हुआ । इस सम्मेलन में देश भर से लगभग 300 मनोरोग विशेषज्ञ सम्मलित हुए ।
गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के मनोरोग विभाग द्वारा 41वां वार्शिक इंडियन साइकियाट्रिक सोसाइटी नोर्थ जोन 2016 सम्मेलन का उद्घाटन समारोह 22 अक्टूबर 2016 को गीतांजली सभागार में आयोजित हुआ । इस सम्मेलन में देश भर से लगभग 300 मनोरोग विशेषज्ञ सम्मलित हुए । कार्यक्रम के संयुक्त सचिव डॉ जितेंद्र जिंगर ने बताया कि सम्मेलन के प्रथम चरण में ’शिशु और किशोरी अवसाद (डिप्रेशन)’ पर संगोष्ठी प्रस्तुत की गई । संगोष्ठी के मुख्य वक्ता प्रो. सविता मल्होत्रा, प्रो. राजीव सागर एवं प्रो. चितरंजन अंद्रादे और अध्यक्ष डॉ जी प्रसाद राव, डॉ सीएस सुशील एवं डॉ रंजीव महाजन थे । इसके पश्चात् कार्यक्रम के अध्यक्ष-मनोरोग विभाग, जीएमसीएच के विभागाध्यक्ष डॉ डीएम माथुर ने सभी अतिथियों का स्वागत किया । पूर्वाध्यक्ष इंडियन साइकियाट्रिक सोसायटी जोर्थ जोन डॉ राजेश रस्तोगी ने कहा कि एक बच्चा ही अपने राष्ट्र का पिता होता है साथ ही समाज की प्रगति के लिए मानसिक स्वास्थ्य में सुधार भी अति आवश्यक है। डॉ जी प्रसाद राव ने बताया कि जल्द ही स्वास्थ्य बीमा पॉलिसियां भी मानोरोग से जुड़ी बिमारियों को कवर करेंगी । डॉ आरके नाहर ने मेडिकल एवं स्वास्थ्य संबंधी बदलाव के बारे में चर्चा की और इस तरह के सम्मेलन एवं इससे जुड़े अनुसंधान को उपयोगी बताया । सम्मेलन के दौरान ही नए प्रेसीडेंट इंडियन साइकियाट्रिक सोसायटी नोर्थ जोन डॉ आर सी जिलोहा को नियुक्त किया गया जिन्होंने सम्मेलन के आयोजन पर सभी को बधाई दी । मुख्य अतिथि गीतांजली ग्रुप के चेयरमेन जेपी अग्रवाल ने कहा कि सोसायटी में मानसिक रोगों से संबंधित जागरुकता की कमी है जिसके कारण मानसिक समस्याओं में तेजी से वृद्धि हो रही है। माता-पिता में जागरुकता की कमी के कारण मानसिक स्वास्थ्य पर भी प्रभाव पड़ रहा है। समाज में बढ़ती होड़ के कारण माता-पिता अपने बच्चों पर कैरियर को लेकर अत्याधिक दबाव बना रहे है जिस कारण मानसिक रोगों में बढ़ोतरी हो रही है । साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि माता-पिता की काउंसलिंग भी जरुरी है और इस तरह के सम्मेलन का आयोजन सार्वजनिक स्तर पर समाज के लिए आयोजित होने चाहिए । सभी माननीय अतिथियों द्वारा सम्मेलन की स्मारिका ’41वां वार्षिक इंडियन साइकियाट्रिक सोसाइटी नोर्थ जोन 2016’ का विमोचन भी किया गया । कार्यक्रम के दूसरे चरण में ’माइंण्डफूलनेस इंटीग्रेटिड कोगनिटिव थेरेपी इन एडोलेसेंटस विद ओसीडी’ विशय पर कार्यषाला आयोजित हुई एवं सर्वश्रेष्ठ शोध पत्रों को पुरस्कृत किया । कार्यक्रम के अंत में अतिथियों को स्मृति चिन्ह भी दिए । सम्मेलन का उद्घाटन मां सरस्वती की वंदना एवं दीप प्रजवल्लन मुख्य अतिथि जेपी अग्रवाल एवं सम्मानीय अतिथि वाइस चांसलर गीतांजली यूनिवर्सिटी डॉ आर के नाहर और प्रेसीडेंट इंडियन साइकियाट्रिक सोसायटी डॉ जी प्रसाद राव द्वारा किया गया । इस सम्मेलन में सचिव इंडियन साइकियाट्रिक सोसायटी नोर्थ जोन डॉ संदीप गोयल, कोषाध्यक्ष अब्दुल माजिद एवं संपादक इंडियन साइकियाट्रिक सोसायटी नोर्थ जोन राजीव माथुर और वाइस चेयरमेन गीतांजली ग्रुप कपिल अग्रवाल एवं गीतांजली हॉस्पिटल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ किशोर पुजारी उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन एमबीबीएस के तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों द्वारा किया गया व अतिथियों को धन्यवाद कार्यक्रम के संयुक्त सचिव डॉ जितेंद्र जिंगर ने ज्ञापित किया ।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal