आयुर्वेद, होम्योपैथी आधारित विशाल बहुउद्देश्यीय चिकित्सा शिविर 20 को


आयुर्वेद, होम्योपैथी आधारित विशाल बहुउद्देश्यीय चिकित्सा शिविर 20 को

विशाल निःशुल्क चिकित्सा जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन रविवार 20 सितम्बर को प्रातः 9 बजे से 12.30 बजे तक किया जा रहा है

 

स्वण् जितेन्द्र औदिच्य, श्रीमती मोहिनीदेवी जैसानी एवं श्रीमती बसन्तीदेवी भट्ट की पुण्य स्मृति में राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय सिंधी बाजारए फूटा दरवाजा, उदयपुर में एक दिवसीय विशाल निःशुल्क चिकित्सा जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन रविवार 20 सितम्बर को प्रातः 9 बजे से 12.30 बजे तक किया जा रहा है जिसमें आयुर्वेद, होम्योपैथी, फिजियोथेरेपी एवं योग द्वारा रोगोपचार एवं स्वैच्छिक रक्तदान के साथ डायबिटीज निःशुल्क जांच की जायेगी।

शिविर प्रभारी डॉ. शोभालाल औदिच्य ने बताया कि शिविर में विषय विशेषज्ञों द्वारा रोगमुक्ति हेतु उपचार परामर्श एवं निःशुल्क औषधि वितरण किया जायेगा साथ ही इस अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन एवं मधुमेह की जांच निःशुल्क उपलब्ध होगी।

डॉ. औदिच्य ने बताया कि रोगी को अपनी पूर्व कराई गई जांच साथ लानी होगी। स्वैच्छिक रक्तदान हेतु मोबाइल नं 9414620938, 9414163106, 9352517727 पर सम्पर्क किया जा सकता है एवं औषधालय समय मंे अपना नाम रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags