कृषि स्नातक संयुक्त प्रवेश परीक्षा सम्पन्न
भारतीय कृषि अनुसन्धान परिषद्, नई दिल्ली द्वारा आयोजित 19 वीं कृषि स्नातक संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2014 आज दिनॉंक 12 अप्रेल 2014 को सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई ।
भारतीय कृषि अनुसन्धान परिषद्, नई दिल्ली द्वारा आयोजित 19 वीं कृषि स्नातक संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2014 आज दिनॉंक 12 अप्रेल 2014 को सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई ।
राजस्थान कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता एवं समन्वयक डा॰ एस॰ आर॰ मालू ने बताया कि यह परीक्षा उदयपुर स्थित तीन केन्द्रों पर आयोजित की गई, जिसमें दिनॉंक 12.04.2014 को प्रातः 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक राजस्थान कृषि महाविद्यालय में 700 में से 629 तथा बी॰ एन॰ पीजी कॉलेज में 233 अभ्यर्थियों में से 203 यानि कुल 832 परीक्षार्थियों ने भाग लिया, परीक्षार्थियों की उपस्थिति 89.17 प्रतिशत रही ।
परीक्षा के आयोजन में भारतीय कृषि अनुसन्धान परिषद्, नई दिल्ली श्री अवीश यादव, राजस्थान कृषि महाविद्यालय के केन्द्राधिक्षक डॉं एस.पी. शर्मा, डॉं अरविन्द वर्मा व बी.एन.कॉंलेज के केन्द्र अधीक्षक डॉं0 वी.एस. शक्तावत तथा केन्द्र प्रभारी डॉं के.बी. शुक्ला व डॉं0 बी.आर. रणवा की मुख्य भूमिका रही ।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal