लोक कला मंडल में ‘बडे भाई साहब’ का मंचन


लोक कला मंडल में ‘बडे भाई साहब’ का मंचन

भारतीय लोक कला मण्डल के संस्थापक पद्मश्री देवीलाल सामर की स्मृति में छः दिवसीय नाट्य समारोह के दूसरे दिन एवं भारतीय लोक कला मण्डल के 66वें स्थापना दिवस पर लोक कला मण्डल व दी परफॉरमर्स के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित नाट्य समारोह के दुसरे दिन नाटक ‘‘बडे भाई साहब ’’ प्रसिद्ध लेखक मुंशी प्रेमचंद द्वारा लिखित एवं श्रीमती वीणा शर्मा द्वारा निर्देशित, रंगविषारद थिएटर क्लब-नई दिल्ली की प्रस्तुति आरंभ हुई।

 
लोक कला मंडल में ‘बडे भाई साहब’ का मंचन

भारतीय लोक कला मण्डल के संस्थापक पद्मश्री देवीलाल सामर की स्मृति में छः दिवसीय नाट्य समारोह के दूसरे दिन एवं भारतीय लोक कला मण्डल के 66वें स्थापना दिवस पर लोक कला मण्डल व दी परफॉरमर्स के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित नाट्य समारोह के दुसरे दिन नाटक ‘‘बडे भाई साहब ’’ प्रसिद्ध लेखक मुंशी प्रेमचंद द्वारा लिखित एवं श्रीमती वीणा शर्मा द्वारा निर्देशित, रंगविषारद थिएटर क्लब-नई दिल्ली की प्रस्तुति आरंभ हुई।

कहानी कामता प्रसाद और समता प्रसाद के दो भाइयो के आपसी सम्बन्ध कि कहानी है बडे भाई साहब, दोनो ही पढाई के लिए घर से बाहर एक हॉस्टल में रहते है, बडा भाई कामता हमेशा पढाई में लगा रहता है। वो पुस्तक के प्रत्येक शब्द को समझना चाहता है और इसी कारण एक ही कक्षा में कई साल रह जाता है। जबकि छोटा भाई समता अपने बडे भाई कामता के बिल्कुल विपरित है वो खेलने और दोस्तो के साथ समय व्यतीत करने मे अधिक समय गवाता है। इन सभी हरकतो के बाद भी समता अपने बडे भाई कामता से बहुत प्यार करता है जबकि कामता अनुशासन पसन्द है परन्तु अन्त में क्या होता है वो एक रूचिकर तथ्य है। नाटक में मंच पर भुमिकाओं में विशारद शर्मा, सुशील शर्मा, वीणा शर्मा, अभिषेक, रजत, साजिद, अनुराग दुबे, दीपक, व कविराज लईक थे ।

कार्यक्रम के आरम्भ में संस्था के सहायक निदेशक, गोवर्धन समार व मानद सचिव, रियाज तहसीन, अतिथि प्रसिद्व रंगकर्मी एवं निदेशक नवीन चौबे व डॉ लईक हुसैन ने संस्थापक पद्मश्री देवीलालजी सामर सा. की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ। सहायक निदेशक, गोवर्धन सामर ने बताया कि समारोह के तीसरे दिन सायं 7.30 बजे नाग बोडसे द्वारा लिखित एवं कविराज लईक द्वारा निर्देशित नाटक ‘‘खबसूरत बहू’’ की प्रस्तुति होगी ।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags