उदयपुर। बड़ी सादड़ी जैन मित्र मण्डल उदयपुर की ओर से 12 जनवरी को हिरणमगरी सेक्टर 4 स्थित श्री वर्द्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ संस्थान में वार्षिक सम्मेलन एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें 45 रक्तदाता,10 अलंकरण, 26 को विद्याश्री, 4 को बड़ी सादड़ी जैन मेरिट अवार्ड, 9 को तपस्वी सम्मान, 5 वरिष्ठजनों को सम्मानित किया गया।
मण्डल अध्यक्ष अरविन्द जारोली ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बड़ीसादड़ी मूल के उदयपुर निवासी समाजजनों के प्रति आभार ज्ञापित किया।
समारोह में सचिव दीपक मोगरा ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए वर्ष पर्यन्त आयोजित किये गये कार्र्याे की जानकारी दी। बड़ी सादड़ी चेरिटेबल ट्रस्ट चेयरमेन श्याम नागौरी ने कहा कि भाईचारें का व्यवहार रखते हुए इस संगठन को बहुत उंचाईयों तक ले जाना है। इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष अरविन्द जारोली के पार्षद निर्वाचित होने पर सम्मान किया गया।
निदेशक एडवोकेट फतहसिंह मेहता ने कहा कि जिस पौधे को 35 वर्ष पूर्व उदयपुर में रौंपा गया वह पौध आज वटवृक्ष बन कर तैयार हो गया है। बड़ी सादड़ी - मावली ब्रोडगेज लाईन के कार्य का शुभारंभ हम सभी के प्रयासों का सार्थक परिणाम है।
समारोह में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित कार रैली एवं महावीर जयन्ती पर नाट्य प्रस्तुति देने पर महिला प्रकोष्ठ को सम्मानित किया गया। रक्तदान शिविर में भाग लेने वाले रक्तवीरों को स्मृतिचिन्ह दे कर सम्मानित किया गया। समारोह में 75 वर्ष पार वरिष्ठजनों को, तपस्या करने वाले सदस्यों को शाॅल ओढ़ा़कर सम्मानित किया गया।
देश भर में अपने कार्यो से पहिचान बनाने वाले बड़ीसादड़ी मूल के सदस्यों पंकज गांधी व अजय पितलिया को समाजनिधि अलंकरण, पूना के पुखराज जारोली को युवा गौरव, भोपाल मोगरा को समाजरत्न, मनोज मेहता को समाज गौरव, दीपक मोगरा को समाज भूषण, धनपाल मेहता को सेवाश्री, सपना मोगरा व अनिता कण्ठालिया को नारी गौरव, सुरेश व शोभा मोगरा को आदर्श दम्पत्ति अलंकरण से सम्मानित किया गया।
अरूण पितलिया व प्रकाश मेहता की ओर से प्रतिवर्ष दिये जाने वाले समाज के मेरिट अवार्ड छात्रों को नगद राशि देकर प्रोत्साहित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि बड़ी सादड़ी विधायक ललित ओस्तवाल, विशिष्ठ अतिथि उप महापौर पारस सिंघवी, कार्यक्रम संयोजक कनक मेहता मौजूद थे। अंत में आभार उपाध्यक्ष विनोद गदिया ने ज्ञापित किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal