बैडमिंटन टीम पश्चिम प्रतियोगिता के दुसरे दौर में


बैडमिंटन टीम पश्चिम प्रतियोगिता के दुसरे दौर में

राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय, कोटा की मेजबानी में 25 नवम्बर से 28 नवम्बर 2013 तक आयोजित पश्चिम क्षेत्र अंतरविश्वविदयालयी बैडमिंटन प्रतियोगिता में खेलते हुए सुखाडिया विश्वविद्यालय बेड़मिंटन पुरुष टीम ने पहले दिन गुजरात विश्वविद्यालय, अहमदाबाद के विरुद्ध आज खेले गए संघर्षपूर्ण मैच में 3-2 से मुकाबला जीत कर दुसरे दौर में जगह बनाई।

 

राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय, कोटा की मेजबानी में 25 नवम्बर से 28 नवम्बर 2013 तक आयोजित पश्चिम क्षेत्र अंतरविश्वविदयालयी बैडमिंटन प्रतियोगिता में खेलते हुए सुखाडिया विश्वविद्यालय बेड़मिंटन पुरुष टीम ने पहले दिन गुजरात विश्वविद्यालय, अहमदाबाद के विरुद्ध आज खेले गए संघर्षपूर्ण मैच में 3-2 से मुकाबला जीत कर दुसरे दौर में जगह बनाई।

पहले व दुसरे एकल में रतज राठौड व माइकल ने अपने मैच हारकर टीम को एक बार संकट में ला दिया फिर रजत व प्रशांत सेन की जोडी ने डबल मुकाबला जीत कर मैच में वापसी की। तीसरे सिंगल में प्रशांत सेन ने मैच जीत कर सुखाडिया विश्वविद्यालय बेड़मिंटन पुरुष टीम को 2-2 से बराबरी पर ला दिया। पाचंवे व अंतिम डबल मैच में आदित्य मेहता व माइकल की जोडी ने मैच जीत कर विश्वविद्यालय को 3-2 से बढत दिला कर दुसरे दौर में पहुँचाया।

उल्लेखनीय है कि सुखाडिया विश्वविद्यालय बैडमिंटन पुरुष टीम विगत दो वर्शो से पश्चिम क्षेत्र अंतरविश्वविद्यालयी बैडमिंटन प्रतियोगिता की विजेता टीम रही है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags