सेलिब्रेशन मॉल में बांटे गये खुशियों भरे बैग
सेलिब्रेशन मॉल द्वारा उदयपुर शहर में माई स्कूल बेग कार्यक्रम के तहत् 3 लाख रुपयों की आर्थिक सहायता से केपिटालेण्ड होप फाउण्डेशन के जरिये सेवा मन्दिर के 200 से अधिक वंचित बच्चों को षिक्षा से जोड़ने हेतु उनको स्कूल बेग, स्कूल चप्पलें, स्टेशनरी के साथ ही अन्य दैनिक आवष्यकता की जरूरी वस्तुएँ प्रदान की गई।
‘‘माई स्कूल बेग‘‘ कार्यक्रम से सेवा मन्दिर के 200 से अधिक बच्चे हुए लाभान्वित
सेलिब्रेशन मॉल द्वारा उदयपुर शहर में माई स्कूल बेग कार्यक्रम के तहत् 3 लाख रुपयों की आर्थिक सहायता से केपिटालेण्ड होप फाउण्डेशन के जरिये सेवा मन्दिर के 200 से अधिक वंचित बच्चों को षिक्षा से जोड़ने हेतु उनको स्कूल बेग, स्कूल चप्पलें, स्टेशनरी के साथ ही अन्य दैनिक आवष्यकता की जरूरी वस्तुएँ प्रदान की गई।
केपिटालेण्ड मॉल एशिया, जो कि केपिटालैण्ड की पूर्ण स्वामित्व वाली शॉपिंग मॉल की बिजनेस यूनिट है, द्वारा इस साल लगभग 6 लाख डॉलर की राशि से 18500 जरूरतमंद बच्चों तक अपने सामाजिक उत्तरदायित्व निर्वहन के मुख्य वार्षिक कार्यक्रम माई स्कूल बेग के तहत सहायता प्रदान की जा रही है।
इस कार्यक्रम के तहत उन पाँच देश – सिंगापुर, मलेशिया, जापान, चीन, भारत जहाँ केपिटा मॉल एशिया के मॉल का संचालन होता है, वहाँ के वंचित बच्चों को स्कूल एवं दैनिक आवष्यकताओं युक्त स्कूल बेग दिया जाता है। यह डोनेषन केपिटालेण्ड की परोपकारी शाखा केपिटालेण्ड होप फाउण्डेशन (सी.एच.एफ.) की आर्थिक सहायता से संभव हो पा रहा है । उल्लेखनीय है कि इस कार्यक्रम के तहत पिछले वर्ष भी सेवा मन्दिर के 196 बच्चों को यह सहायता दी गयी थी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal