बजरंग सेना मेवाड ने हनुमान जयन्ती पर निकाली शोभायात्रा
बजरंग सेना मेवाड की ओर से हनुमान जयन्ती के तहत नौ दिवसीय कार्यक्रम के अन्तर्गत हनुमान जयंति की पूर्व संध्या पर सोमवार को नगर निगम से भव्य शोभा यात्रा को महापौर चन्द्र सिंह कोठारी, भाजपा शहर जिला अध्यक्ष दिनेश भट्ट, महामंत्री प्रेमसिंह शक्तावत, औम बन्ना सेवा सस्थांन के सेवक आर पी सिंह आकवा, मेवाड महामंडलेश्वर महंत रासबिहारी शरण जी, डॉ. प्रदीप कुमावत, कमलेन्द्र सिंह पंवार, ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया ।
बजरंग सेना मेवाड की ओर से हनुमान जयन्ती के तहत नौ दिवसीय कार्यक्रम के अन्तर्गत हनुमान जयंति की पूर्व संध्या पर सोमवार को नगर निगम से भव्य शोभा यात्रा को महापौर चन्द्र सिंह कोठारी, भाजपा शहर जिला अध्यक्ष दिनेश भट्ट, महामंत्री प्रेमसिंह शक्तावत, औम बन्ना सेवा सस्थांन के सेवक आर पी सिंह आकवा, मेवाड महामंडलेश्वर महंत रासबिहारी शरण जी, डॉ. प्रदीप कुमावत, कमलेन्द्र सिंह पंवार, ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया ।
महानगर अध्यक्ष गोपाल सिंह सिसोदिया ने बताया कि शोभायात्रा में हनुमान जी की झांकी, भगवान कृष्ण, श्री राम परिवार, योगी आदित्यनाथ शिवाजी महाराज, भगवान एंकलिंग नाथ, श्री ओम बन्ना, महाराणा प्रताप, भगवान श्री झूलेलाल, कन्या भ्रूण हत्या, कल्ला जी बावजी, सोनाणा भेरूनाथ, माता जी, परसुराम जी महाराज, डॉ भीमराव अम्बेडकर सामाजिक समरसता, भाईचारा एकता का संदेश, स्मार्ट सिटी, स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत आदि की झांकिया थी।
शोभायात्रा के दौरान मार्ग में झांकियो पर पुष्प् वर्षा एवं वीर हनुमान राष्ट्रीय व्यायाम उस्ताद नरेन्द्र सोनी एवं फतेह सिंह राठोड की टीम के पहलवानों द्वारा चकरी, भाला, त्रिशुल प्रदर्शन, मुगधर एवं भव्य अखाडे का प्रदर्शन किया गया।
महानगर महामंत्री यशवंत सिंह जगत ने बताया कि शोभायात्रा टाउन हाल लिंक रोड़ से प्रारंभ हो कर बापू बाजार, मंडी की नाल, संतोषी माता मंदिर, भडभूजा घाटी, मोचीवाडा, तेलियोे की माता, बडा बाजार, घंटाघर, मोती चोहटा, हरवेन जी का खुर्रा, हाथीपोल, अश्विनी बाजार, देहली गेट होते हुए पुनः टाउन हॉल पर सभा में परिवर्तित हो गयी। आयोजित सभा में सुनील कालरा, डॉ. घनश्याम सिंह भीण्डर, कृष्णकांत कुमावत, ललित सिंह राव, महेन्द्र सिंह चौहान, दीपक मेनारिया, कर्णवीर सिंह राठौड, शिवसिंह सोलंकी, सुनील कालरा, जितेन्द्र जैन, मदन सालवी आदि ने पूरे समारोह की व्यवस्था संभाली। शोभायात्रा के बाद महाप्रसादी का आयोजन किया जायेगा।
हनुमान जयंती शोभायात्रा को लेकर पुरा शहर सोमवार को राममय होगया। शोभायात्रा में शहर का हर मोहल्ला जय श्रीराम के नारो से गुंजायमान रहा और श्रद्धा सैलाब शोभायात्रा में उमड पड़ा। इससे पूर्व डबोक, तितरडी, सेक्टर-4 चौराहा, कालकामाता चौराहा व फतेहपुरा से विभिन्न वाहन रेली के माध्यम से नगर निगम पहुॅचे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal