बनारस के प्रेरणा कला मंच ने उदयपुर में किया नुक्कड़ नाटक का आयोजन


बनारस के प्रेरणा कला मंच ने उदयपुर में किया नुक्कड़ नाटक का आयोजन

बनारस के प्रेरणा कला मंच द्वारा आज दी यूनिवर्सल सीनियर सैकण्डरी स्कूल फतहपुरा में अलग-अलग विषयों पर शिक्षाप्रद शीर्षकों के आधार पर नुकक्ड़ नाटकों का आयोजन किया गया। सभी नाटकों के प्रस्तुतीकरण बहुत ही प्रभावशाली रहें क्यों कि हर नाटक में अभिनय, संवाद अदायगी, हास्य और अन्य रसों का समावेश है, जिससे दर्शक छात्र पूरी तन्मयता के साथ नाटकों को देखा और सामाजिक और मानवीय मूल्यों को आत्मसात कर रहे हैं।

 
बनारस के प्रेरणा कला मंच ने उदयपुर में किया नुक्कड़ नाटक का आयोजन

बनारस के प्रेरणा कला मंच द्वारा आज दी यूनिवर्सल सीनियर सैकण्डरी स्कूल फतहपुरा में अलग-अलग विषयों पर शिक्षाप्रद शीर्षकों के आधार पर नुकक्ड़ नाटकों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वाराणसी (उत्तर प्रदेश) के फादर आनंद मैथ्यु, सर्वधर्म मैंत्री संघ, उदयपुर के फादर नोर्बट हेरमन, उदयपुर के बिशप देवप्रसाद गणावा थे।

विद्यालय के निर्देशक द्वारा बच्चों का मार्ग दर्शन किया गया एव उनको धर्म का सही अर्थ बताया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के निर्देशक श्री संदीप सिंघटवाड़िया एंव प्रधानाचार्या श्रीमती फातिमा खिलौनावाला के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। विद्यालय की प्राचार्या ने बताया कि इसमें देशभक्ति, साम्प्रदायिक सद्भावाना, देश की सांस्कृतिक एवं धार्मिक बहुमुल्यता, समावेशीं संस्कृति, पयार्ववरण, युवा समस्याएं, समानता भाईचारा, प्रेम, आदि विषयों पर नाटक प्रस्तुत किये गए। यूनिवर्सल स्कुल के प्रबंधक संदीप सिंघटवाटिया ने कहा कि सभी नाटकों के प्रस्तुतीकरण बहुत ही प्रभावशाली रहें क्यों कि हर नाटक में अभिनय, संवाद अदायगी, हास्य और अन्य रसों का समावेश है, जिससे दर्शक छात्र पूरी तन्मयता के साथ नाटकों को देखा और सामाजिक और मानवीय मूल्यों को आत्मसात कर रहे हैं।

हर नाटक की प्रस्तुति के बाद प्रेरणा कलामंच के निदेशक फादर आनंद आई.एम्.एस. प्रस्तुत नाटक के विषय पर छात्रों से सवाल जवाब के माध्यम से विस्तार पूर्वक संवाद करते हैं और उन्हें जीवन के लिए महत्वपूर्ण व्यक्तिगत निर्णय लेने में मदद कर रहे हैं। दी यूनिवर्सल सीनियर सैकण्डरी स्कूल की सोमया भटनागर ने कहा कि धर्म, जाति, रंग, भाषा आदि के नाम पर अन्य लोगों के प्रतिमन में रखे गए पूर्वाग्रह को तोड़ने में ’पूर्वाग्रह’ नामक नाटक ने बहुत बड़ा काम किया है। छात्रों में पनप रही सोशल मीडिया, मोबाईल, संवेदनहीनता, स्वार्थ, भौतिकवाद, के विरूद्ध छात्रों को जगाने का कार्य भी ये नाटक कर रहे हैं। कार्यक्रम में पधारे हुए अतिथि गण व कलाकारों का बेगम शमशाद खान एवं संचालक सकिना बोहरा द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal